राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो सकती हैं सोनिया गांधी, शीत सत्र में नजर आएंगे राहुल गांधी!

‍Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सोनिया गांधी एक बार फिर शामिल हो सकती है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी संसद के शीतकालीन सत्र में शामिल हो सकते हैं.

By Agency | December 9, 2022 9:13 PM

‍Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो सकती है. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी सोमवार को राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो सकती हैं. गौरतलब है कि सोनिया गांधी अपने 76 वें जन्मदिन के मौके पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ राजस्थान में हैं.

एक संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने यह जानकारी दी. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह अपना जन्मदिन मना रही हैं. हम सभी उनके दीर्घायु होने और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं. यह संभव है कि वह 12 दिसंबर को यात्रा में शामिल हों. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन से जुड़े लोग भी निजी क्षण के हकदार हैं और निजता का सम्मान होना चाहिए.

यात्रा में शामिल होंगी सिर्फ महिलाएं: बता दें, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के तहत 12 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर में महिला शक्ति पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सिर्फ महिलाएं शामिल होंगी. गौरतलब है कि सोनिया गांधी अक्टूबर महीने में कर्नाटक के मांड्या में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थीं और राहुल गांधी के साथ उन्होंने पदयात्रा की थी.

विश्राम के बाद जनवरी में शुरू होगी यात्रा: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया कि राहुल गांधी 18 दिसंबर को अलवर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे और इसके अगले दिन जनसभा का आयोजन होगा. उन्होंने बताया कि यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली में प्रवेश करेगी और इसके बाद कुछ दिनों का विश्राम होगा. रमेश ने कहा कि विश्राम के दौरान कंटेनरों के रखरखाव और मरम्मत का काम होगा तथा दो या तीन जनवरी से यात्रा फिर शुरू होगी.

27 से 30 जनवरी के बीच श्रीनगर पहुंचने का प्रयास: जयराम रमेश ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के तहत 27 से 30 जनवरी के बीच श्रीनगर पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. यह पूछे जाने पर कि क्या यात्रा के दिल्ली पहुंचने के बाद इसमें कुछ दिनों का विश्राम रहने पर राहुल गांधी संसद के शीतकालीन सत्र में शामिल होंगे तो रमेश ने कहा, ‘‘यह स्वाभाविक है कि अगर वह दिल्ली में होते हैं और वह संसद जाएंगे.

Also Read: Gujarat Election: कांग्रेस अपना वजूद ढूंढने को मजबूर, बीजेपी की प्रचंड जीत पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया

Next Article

Exit mobile version