Rajasthan Weather: राजस्थान में तापमान धड़ाम, 10 से ज्यादा शहरों में हाड़ कंपाने वाली ठंड, जानें ताजा अपडेट
Rajasthan Weather: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. कई इलाकों में शीतलहर के कारण लोगों का बुरा हाल है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. बुधवार को भी प्रदेश में भीषण सर्दी का अनुमान है. इसके अलावा कई इलाकों में घना कोहरा भी छाया रहेगा.
Rajasthan Weather: राजस्थान के कई इलाकों में सर्दी और कोहरे का प्रकोप गुरुवार को भी जारी है. जयपुर मौसम केन्द्र ने बताया कि राज्य में कुछ जगहों पर गुरुवार को घना कोहरा छाया रहा. घने कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो गई. वाहनों की आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है. राज्य के सीकर जिले में सर्दी का सबसे ज्यादा प्रकोप देखने को मिल रहा है. ठंड के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. सीकर के फतेहपुर क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लोगों का ठंड से बुरा हाल है.
तापमान में आएगी और गिरावट
मौसम विभाग ने अनुमान जाहिर किया है कि एक दो दिनों में सर्दी में और इजाफा होगा. पहाड़ों में दो-दो पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है. जिसके कारण जनवरी के पहले सप्ताह में बर्फबारी की संभावना है. इस कारण मैदानी इलाकों में पारा गिरने की संभावना है. राजस्थान में हालत यह है कि लोग सर्दी से बचने के लिए जगह-जगह अलाव जला रहे हैं. सुबह और शाम लोग अपने घरों में ही दुबके रह रहे हैं. मौसम केंद्र के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट की संभावना है, जिससे सर्दी और बढ़ेगी.
जिला न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)
फतेहपुर 3.6
माउंट आबू 5
श्रीगंगानगर 5.3
चूरू 5.4
चूरू 5.5
बीकानेर 5.5
जयपुर 7.7
दिल्ली में गिरा पारा, छा रहा है घना कोहरा छाया
मौसम का मिजाज दिल्ली में भी बदल गया है. बृहस्पतिवार को सुबह हल्का कोहरा छाया रहा और न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली के विभिन्न इलाकों में ठंड और घने कोहरे का दौर जारी रहेगा. शुक्रवार को भी मौसम ऐसा ही रहेगा. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण सर्दी में और इजाफा होगा.