Coronavirus Pandemic : राजस्थान में तीन और लोगों की कोरोना से मौत, संक्रमण के 118 नये मामले सामने आये

coronavirus in rajasthan: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण शनिवार को तीन और लोगों की मौत हो जाने से संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 275 हो गयी. संक्रमण के 118 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 12,186 हो गयी. कुल 12,186 संक्रमितों में से 2,785 लोगों का उपचार चल रहा है.

By Agency | June 13, 2020 2:11 PM

जयपुर : राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण शनिवार को तीन और लोगों की मौत हो जाने से संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 275 हो गयी. संक्रमण के 118 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 12,186 हो गयी. कुल 12,186 संक्रमितों में से 2,785 लोगों का उपचार चल रहा है.

अधिकारियों ने बताया कि जयपुर में दो तथा भरतपुर में एक और संक्रमित मरीज की मौत हो गयी है. इससे राज्य में संक्रमण के कारण मरने वालों की कुल संख्या 275 हो गयी है. उन्होंने बताया कि केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 125 हो गयी है, जबकि जोधपुर में 27, कोटा में 18, अजमेर में 12 और भरतपुर में 12 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है. अन्य राज्यों के 16 रोगियों की भी यहां मौत हुई है.

उन्होंने बताया कि शनिवार को केवल जयपुर में कोरोना वायरस से 19 लोग संक्रमित पाये गये. राजधानी में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 2,497 पहुंच गयी है. राज्य में शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे तक संक्रमण के 118 नये मामले सामने आये. इनमें भरतपुर में 39, पाली में 34, जयपुर में 19, अजमेर में पांच, नागौर में चार तथा चुरू, डूंगरपुर एवं कोटा में तीन-तीन नये मामले शामिल हैं.

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के अलावा 61 वे लोग भी शामिल हैं, जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर एवं जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था. राज्य भर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version