बीच सड़क पर PAWRI के पहले टीना डाबी का वीडियो देखिए, नहीं तो पुलिस आकर बजा देगी ‘लठ’

Tina Dabi News: सोशल मीडिया पर #PawriHoRahiHai वायरल है. हर कोई अपने अंदाज में पावरी (पार्टी) का वीडियो शेयर कर रहा है. राजस्थान की चर्चित आईएएस टीना डाबी (Tina Dabi) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर बाइक सवार तीन युवकों का वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आपकी भी हंसी छूट ही जाएगी. वीडियो के साथ आईएएस टीना डाबी ने लोगों को सावधान भी किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2021 1:11 PM

Tina Dabi News: सोशल मीडिया पर #PawriHoRahiHai वायरल है. हर कोई अपने अंदाज में पावरी (पार्टी) का वीडियो शेयर कर रहा है. राजस्थान की चर्चित आईएएस टीना डाबी (Tina Dabi) ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर बाइक सवार तीन युवकों का वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. वीडियो के साथ आईएएस टीना डाबी ने लोगों को सावधान भी किया है.

Also Read: Valentine Week में पिंकसिटी की सड़कों पर किसे पुकार रहीं टीना डाबी, Kalank फिल्म के सॉन्ग ‘मैं तेरा’ का मतलब क्या है?
टीना डाबी के वीडियो में क्या है? 

टीना डाबी के शेयर वीडियो में तीन लड़के बाइक पर सवार होकर पावरी (पार्टी) करते हुए वीडियो बना रहे हैं. चलती बाइक पर तीनों कह रहे हैं ये हमारा जयपुर है, ये हम हैं और ये हमारी पावरी (पार्टी) हो रही है. अचानक उनके सामने जयपुर पुलिस आती है. उसके बाद जो होता है, उसे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. टीना डाबी ने वीडियो के साथ कुछ लाइन्स भी पोस्ट की है, जो हम लोगों के लिए बेहद जरूरी है. कहने का मतलब है हमें सुरक्षित रखने के लिए टीना डाबी ने वीडियो पोस्ट किया है.


Also Read: जब IAS टीना डाबी ने किया ‘चाट-पकौड़ी’ का जिक्र, वीडियो में अधिकारी ने बताए लाइ‍फ के खास अनुभव
#PawriHoRahiHai का मतलब

कुछ दिनों पहले पाकिस्तान के पेशावर की दनानीर मुबीन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया था. वीडियो में दनानीर पार्टी को पावरी कहती दिखती हैं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दुनियाभर के लोग तरह-तरह के मीम्स और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लगे. दनानीर खुद को मेकअप और फैशन की जानकार बताती हैं. उनके वायरल वीडियो पर मैशअप सॉन्ग भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया. इसमें मैशअप मास्टर, सिंगर और कंपोजर यशराज मुखाटे भी पीछे नहीं रहे.

Next Article

Exit mobile version