Valentine Week में पिंकसिटी की सड़कों पर किसे पुकार रहीं टीना डाबी, Kalank फिल्म के सॉन्ग ‘मैं तेरा’ का मतलब क्या है?

Tina Dabi News: सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर राजस्थान कैडर की चर्चित आईएएस अधिकारी टीना डाबी काफी पॉपुलर हैं. इस बार टीना डाबी पिंक सिटी जयपुर की सड़कों पर घूमती दिखी हैं. पिंक सिटी जयपुर के आमेर फोर्ट, हवा महल से लेकर फेमस स्पॉट में टीना डाबी घूम रही हैं और उनकी वीडियो बनाई गई है. वीडियो के बैकग्राउंड में बॉलीवुड फिल्म कलंक का गाना ‘मैं तेरा’ बज रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2021 11:46 AM

Tina Dabi News: सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर राजस्थान कैडर की चर्चित आईएएस अधिकारी टीना डाबी काफी पॉपुलर हैं. टीना डाबी की फोटोज और वीडियोज खूब लाइक्स और कमेंट्स बटोरते हैं. इस बार टीना डाबी पिंक सिटी जयपुर की सड़कों पर घूमती दिखी हैं. पिंक सिटी जयपुर के आमेर फोर्ट, हवा महल से लेकर फेमस स्पॉट में टीना डाबी घूम रही हैं और उनकी वीडियो बनाई गई है. उनकी वीडियो के बैकग्राउंड में बॉलीवुड फिल्म कलंक का गाना मैं तेरा भी सुनाई दे रहा है.

Also Read: Parle-G खाकर टीना डाबी बनीं UPSC टॉपर? जब Instagram पर यूजर्स ने किए अजब-गजब कमेंट्स
वीडियो को 1.5 लाख से ज्यादा व्यूज

इंस्टाग्राम पर टीना डाबी के वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. बड़ी बात यह है टीना डाबी ने वीडियो के साथ पधारो म्हारे देस, राजस्थान टूरिज्म और ब्लास्ट फ्रॉम पास्ट हैशटैग को यूज किया है. वीडियो पर यूजर्स टीना डाबी के ड्रेसिंग सेंस, सॉन्ग और पिंक सिटी के लोकेशन्स की तारीफ करने में जुटे रहे. कई यूजर्स उनकी खूबसूरती की तारीफ करते दिखे. वीडियो को 1.5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.


Also Read: जब IAS टीना डाबी ने किया ‘चाट-पकौड़ी’ का जिक्र, वीडियो में अधिकारी ने बताए लाइ‍फ के खास अनुभव
इंस्टाग्राम की मोस्ट सर्चड सेलिब्रेटी

टीना डाबी अपनी वर्किंग और सोशल लाइफ को लेकर खूब चर्चा बटोरती हैं. आईएएस टीना डाबी अपने पति अतहर हुसैन से तलाक लेने की खबरों को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. इसी बीच उनकी फोटोज और वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल होते रहते हैं. अब, टीना डाबी ने कलंक फिल्म के गाने ‘मैं तेरा पर वीडियो बनाकर शेयर किया है. इस वीडियो के कई मतलब भी निकाले जा रहे हैं. इन सबके बीच टीना डाबी का अंदाज यूजर्स को पसंद आ रहा है. हर कोई उनके अंदाज की तारीफ करने में जुटा है.

Next Article

Exit mobile version