Coronavirus Outbreak : राजस्थान में 26 मार्च को नहीं होंगे राज्यसभा चुनाव!

Coronavirus Outbreak : राजस्थान में 26 मार्च को नहीं होंगे राज्यसभा चुनाव! जयपुर : राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर राज्यसभा चुनाव को आगे बढ़ाने की मांग की है. सिंह के अनुसार, उन्होंने रविवार को पार्टी आलाकमान को सूचित किया है कि कोरोना वायरस महामारी के फैलने के कारण यदि राज्यसभा के चुनाव को आगे नहीं बढ़ाया गया, तो वह मतदान के दौरान अनुपस्थित रहेंगे. राजस्थान में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए 26 मार्च को मतदान होगा.

By Mithilesh Jha | March 23, 2020 9:52 AM

जयपुर : ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर राज्यसभा चुनाव को आगे बढ़ाने की मांग की है. सिंह के अनुसार, उन्होंने रविवार को पार्टी आलाकमान को सूचित किया है कि कोरोना वायरस महामारी के फैलने के कारण यदि राज्यसभा के चुनाव को आगे नहीं बढ़ाया गया, तो वह मतदान के दौरान अनुपस्थित रहेंगे. राजस्थान में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए 26 मार्च को मतदान होगा.

श्री सिंह ने कहा, ‘मैंने मुख्यमंत्री से कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर विधायकों की सुरक्षा के लिए राज्यसभा के चुनाव को आगे बढ़ाने के बारे में चुनाव आयोग को लिखने का आग्रह किया है.’ मंत्री ने कहा कि इस बारे में उन्होंने पार्टी आलाकमान को सूचित कर दिया है यदि चुनाव आगे नहीं बढ़ाये गये, तो वे मतदान के दौरान अनुपस्थित रहेंगे.

Coronavirus outbreak : राजस्थान में 26 मार्च को नहीं होंगे राज्यसभा चुनाव! 2
मैंने मुख्यमंत्री से कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर विधायकों की सुरक्षा के लिए राज्यसभा के चुनाव को आगे बढ़ाने के बारे में चुनाव आयोग को लिखने का आग्रह किया है.
विश्वेंद्र सिंह, पर्यटन मंत्री, राजस्थान

उन्होंने कहा कि देश और दुनिया में कोरोना वायरस के कारण घातक स्थिति उत्पन्न हो गयी है और जनप्रतिनिधि वायरस का सबसे बड़ा वाहक हो सकता है, क्योंकि बड़ी संख्या में लोग उनसे मिलते हैं. श्री सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा, ‘200 विधायकों में से कौन जानता है कि कौन संक्रमित है. मेरी अन्य विधायकों को भी सलाह है कि वो इसका ध्यान रखें.’

उल्लेखनीय है कि प्रदेश भर में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर 22 मार्च से 31 मार्च तक पूरी तरह लॉकडाउन है. राज्य सरकार ने कोरोना के खतरे के मद्देनजर राजस्थान में पूर्ण लॉकडाउन लागू होने के कारण सार्वजनिक परिवहन बसों (रोडवेज व निजी) से राजस्थान में प्रवेश एवं बाहर जाना प्रतिबंधित कर दिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य सरकार इस संक्रमण को फैलने से रोकने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के सभी शहरों में रविवार (22 मार्च, 2020) को सुबह सात बजे शुरू हुए जनता कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर सन्नाटा पसर गया था. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश भर में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर 22 मार्च से 31 मार्च तक पूरी तरह लॉक डाउन के निर्देश दिये हैं.

इस बीच, जयपुर वासियों ने रविवार शाम को घंटी, थाली और ताली बजाकर चिकित्सा और अन्य क्षेत्रों से जुड़े उन सभी कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया, जो संकट की इस घड़ी में मानवता के प्रति अपने दायित्व को अंजाम दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version