Loading election data...

आज से दो अक्तूबर तक चलेगा स्वच्छता अभियान

स्कूल, कॉलेज, थाना के कैंपस की होगी साफ-सफाई

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 11:29 PM
an image

साहिबगंज. पेड़-पौधाें से पर्यावरण स्वच्छ रहता है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्कूल, कॉलेज, थाना कैंपस में साफ सफाई व पौधारोपण किया जायेगा. यह बातें डीडीसी सतीश चंद्रा ने कही. इस अभियान के तहत शहर के भरतिया कॉलोनी रोड स्थित बाबूलाल नंदलाल बोरा चैरिटेबल ट्रस्ट परिसर में पौधा वितरण सह पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर डीडीसी सतीश चंद्रा ने कहा कि गंगा हरित ग्राम अभियान के तहत फलदार पौधा वितरण का कार्य सराहनीय है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत 14 सितंबर से दो अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती तक स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रम जिसमें साफ-सफाई से लेकर पौधरोपण कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रम चलाए जायेंगे. वहीं, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर व राजस्थान मिडिल स्कूल के लगभग चार सौ बच्चों व शहरवासियों के बीच डीडीसी सतीश चंद्रा, जेएससीए डिस्ट्रिक्ट सब कमेटी चेयरमैन सह समाजसेवी चंद्रदेश्वर प्रसाद सिन्हा, मॉडल डिग्री कॉलेज प्राचार्य डाॅ रंजीत सिंह सहित अन्य ने स्कूली छात्र छात्राओं के बीच आम, अमरूद, नीम, अनार, नींबू, नारियल, अर्जुन, मोहगनी, शरीफा पौधा का वितरण किया. मंच संचालन गंगा मिशन के सुरेश निर्मल व मॉडल डिग्री कॉलेज प्राचार्य डा रंजीत सिंह ने किया. इससे पूर्व यमुनदास चौधरी बालिका उच्च विद्यालय के 127 छात्राओं के बीच फलदार पौधा का वितरण किया गया. वहीं, राजस्थान मिडिल स्कूल के छात्रों ने निकाली जागरुकता रैली प्रधानाचार्य रानी झा के नेतृत्व में सैकड़ों स्कूली छात्रों ने फलदार पौधा हाथों में लेकर शहर में जागरुकता रैली निकाली.वहीं, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के भईया बहनों ने भी पौधा लेकर जागरूकता रैली निकालकर लोगो को पौधा लगाने के लिए जागरूक किया. मौके पर रत्न अग्रवाल, अमित कुमार सिंह, मीरा तोदी, नवीन कुमार, सुशील दीवान, अशोक डोकानिया, बबिता अग्रवाल, आनंद मोदी, एबीवीपी पवन कुमार सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version