गंगा-सतलज एक्सप्रेस से लाखों रुपये के कीमती ब्लू स्टोन के साथ दो गिरफ्तार
झारखंड के कोडरमा जिला के वन प्राणी आश्रयाणी क्षेत्र से कीमती पत्थर ब्लू स्टोन का अवैध उत्खनन जारी है. आरपीएफ कोडरमा की टीम के द्वारा शुक्रवार को की गयी कार्रवाई से इस बात का खुलासा हुआ है. आरपीएफ ने ब्लू स्टोन की तस्करी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
झुमरीतिलैया : झारखंड के कोडरमा जिला के वन प्राणी आश्रयाणी क्षेत्र से कीमती पत्थर ब्लू स्टोन का अवैध उत्खनन जारी है. आरपीएफ कोडरमा की टीम के द्वारा शुक्रवार को की गयी कार्रवाई से इस बात का खुलासा हुआ है. आरपीएफ ने ब्लू स्टोन की तस्करी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम शंकर यादव (पिता स्व किशुन यादव, निवासी इंदरवा) व अर्जुन कुमार (पिता धर्मदेव यादव, निवासी झरीटांड़, थाना कोडरमा) हैं. इनके पास से 15.4 किलो ब्लू स्टोन बरामद हुआ है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 13,09,000 (13 लाख 9 हजार रुपये) रुपये है.
पूरे मामले की जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर जवाहर लाल ने बताया कि बिहार चुनाव के मद्देनजर बनायी गयी टास्क टीम में शामिल उप निरीक्षक कुमार नयन सिंह, आरक्षी पप्पू यादव, मुंद्रिका कुमार, मनोज सिंह, महेश यादव व विकास कुमार के द्वारा ट्रेन नंबर 03307 गंगा-सतलज एक्सप्रेस में कोडरमा रेलवे स्टेशन से खुलने के बाद कोच नंबर एस-7 में जांच की जा रही थी.
Also Read: झारखंड में विस्फोटक का अवैध कारोबार करने वाले भाजपा नेता गिरफ्तार
इस दौरान बर्थ संख्या 49 व 50 पर सफर कर रहे दो यात्री शंकर यादव व अर्जुन कुमार के कब्जे से ब्लू स्टोन जब्त किये गये. उक्त स्टोन का कारोबार झारखंड राज्य में अवैध है. अग्रेतर पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे लोग अवैध रूप से उत्खनन कर पत्थर को निकालते हैं, जिसे राजस्थान की राजधानी जयपुर में ले जाकर ऊंची कीमत पर बेचते हैं.
उक्त स्टोन से महंगे आभूषण तैयार किये जाते हैं. गिरफ्तार आरोपियों व ब्लू स्टोन को आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी कोडरमा के हवाले कर दिया गया है. मामले को लेकर जीआरपी ने कांड संख्या 15/20 भादवि 379/411/34 आइपीसी, 21 माइंस एंड मिनरल्स डेवलपेमेंट एंड रेगुलेशन एक्ट 1957 एंड 41/42 इंडियन फॉरेस्ट एक्ट 1927 के तहत केस दर्ज कर लिया है.
Posted By : Mithilesh Jha