उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास, बोले रेलमंत्री- दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा

उदयपुर-असरवा रेलवे पटरी को बदमाशों ने विस्फोटक से उड़ा दिया. पुलिस के मुताबिक, उदयपुर के जावर थाना क्षेत्र के केवड़ा की नाल के पास स्थानीय लोगों ने शनिवार को पटरियों पर जोरदार धमाका सुना. इसके बाद रविवार की सुबह पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी.

By Pritish Sahay | November 13, 2022 5:49 PM
an image

राजस्थान में ब्रॉडगेज ट्रैक को धमाके से उड़ा दिया गया. यह रेलवे ट्रैक राजस्थान-गुजरात को जोड़ता था. बदमाशों ने इस ट्रैक को विस्फोट कर उड़ा दिया. बताया जा रहा है कि ब्लास्ट की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के इलाकों सहित करीब 3 किलोमीटर की दूरी से आवाज सुनी गई. वहीं, विस्फोट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि घटना की सभी एंगल से जांच की जा रही हैं. धमाके में शामिल किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा.

जोरदार धमाके से उड़ा उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक: राजस्थान के उदयपुर जिले में रविवार को उदयपुर-असरवा रेलवे पटरी को बदमाशों ने विस्फोटक से उड़ा दिया. पुलिस के मुताबिक, उदयपुर के जावर थाना क्षेत्र के केवड़ा की नाल के पास स्थानीय लोगों ने शनिवार को पटरियों पर जोरदार धमाका सुना. इसके बाद रविवार की सुबह पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. पुलिस के साथ रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

सीएम अशोक गहलोत ने जियाई चिंता: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि उदयपुर-अहमदाबाद रेल मार्ग के ओडा रेलवे पुल पर रेल पटरियों को नुकसान पहुंचाने की घटना चिंताजनक है. पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ने मौके पर जाकर जायजा लिया है. डीजी पुलिस को घटना की तह तक जाने के निर्देश दिए हैं.

पीएम मोदी ने 13 दिन पहले दिखाई थी हरी झंडी: बता दें. बीते महीने की 31 अक्टूबर को अहमदाबाद के असरवा रेलवे स्टेशन से असरवा-उदयपुर एक्सप्रेस का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन रन को हरी झंडी दिखाई थी.

की जा रही है जांच: जावर माईन्स थानाधिकारी अनिल कुमार विश्नोई ने विस्फोट को लेकर कहा कि स्थानीय लोगों ने विस्फोट की सूचना दी थी. पुलिस ने बताया कि हमें पटरी पर कुछ विस्फोटक मिले हैं. वहीं, थानाधिकारी ने कहा कि हम आरोपियों की पहचान करने में जुटे हैं. उदयपुर के पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि तोड़फोड़ समेत सभी एंगल से जांच की जा रही है. 

दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा: घटना को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि उदयपुर से 35 किलोमीटर दूर एक विस्फोटक का इस्तेमाल करके रेलवे ट्रैक को उड़ाने की कोशिश की गई. रेल मंत्री ने कहा कि इस तरह का काम करने वाले सभी लोगों को पकड़कर सजा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि एटीएस (ATS) रेलवे और एनआईए (NIA) की टीमें जांच कर रही हैं. रेल मंत्री ने कहा कि जैसे ही जांच पूरी होगी. रेलवे ट्रैक को 3 घंटे के अंदर ठीक कर दिया जाएगा. यात्रियों को कोई समस्या नहीं होगी.

घटना की जांच जारी: वहीं, नार्थ वेस्ट रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने कहा कि अजमेर मंडल के अंतर्गत उदयपुर-हिम्मतनगर खंड में जावर-खरवा चंदा के बीच रेलवे ट्रैक को डेटोनेटर से क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया गया है. मौके पर सिविल पुलिस, रेलवे के अधिकारी मौजूद हैं. एक ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेट किया है. पूरे घटना की जांच जारी है. 

Exit mobile version