राजस्थान के उदयपुर में छह लोगों की लाश बरामद, इलाके में सनसनी, दिल्ली के बुराड़ी कांड की आयी याद
उदयपुर के एएसपी (ग्रामीण) कुंदन कांवरिया ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. जिन लोगों की लाश बरामद हुई है, उन्होंने आत्महत्या की है या उनकी हत्या हुई है, यह जांच का विषय है.
राजस्थान के उदयपुर से एक घर से छह लोगों की लाश बरामद की गयी है. घर से जिन लोगों की लाश बरामद की गयी है उनमें पति-पत्नी और उनके चार बच्चे शामिल हैं. इस घटना के सामने आते ही इलाके में सनसनी फैल गयी है.
जांच में डाॅग स्क्वाॅड का सहारा लिया जा रहा
उदयपुर के एएसपी (ग्रामीण) कुंदन कांवरिया ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. जिन लोगों की लाश बरामद हुई है, उन्होंने आत्महत्या की है या उनकी हत्या हुई है, यह जांच का विषय है. इस संबंध में दस्तावेज जमा किये जा रहे हैं. डाॅग स्क्वाॅड और मोबाइल इंवेस्टीगेशन का सहारा भी लिया जा रहा है और उन्हें घटनास्थल पर बुलाया गया है.
Husband, wife & 4 children were found dead inside a house. We called dog squad & mobile investigation unit at the crime spot. We also collected evidence & found an injury on the woman's head Medical examination to clear the cause of death: Kundan Kawaria, ASP Rural, Udaipur pic.twitter.com/TC3t7Ziy3N
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 21, 2022
महिला के सिर पर चोट के निशान
एएसपी (ग्रामीण) ने बताया कि महिला के सिर पर चोट के निशान हैं, उन्हें यह चोट कैसे लगी यह जांच का विषय. मेडिकल जांच के बाद ही यह पता चल पायेगा कि घटना की असली वजह क्या है.
तीन बच्चों की लाश फंदे से लटकी थी
मीडिया में जो जानकारी सामने आयी है उसके अनुसार पुलिस को गांव वालों ने घटना की जानकारी दी, जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्हें दरवाजा तोड़कर अंदर जाना पड़ा. अंदर का दृश्य रौंगटे खड़े करने वाला था. तीन मासूम बच्चों की लाश फांसी पर लटकी थी और एक मासूम मां की गोद में मृत पड़ा था.
गुजरात में काम करता था मृतक
मरने वाले पति और पत्नी की उम्र 40 साल और 35 साल है, जबकि बच्चों की उम्र पांच साल, चार साल, दो साल और चार महीने है. मरने वाला प्रकाश गुजरात में काम करता था, वह कुछ दिन पहले ही वहां से लौटा था. मौत के कारणों की जांच की जा रही है.
बुराड़ी कांड की आयी याद
गौरतलब है कि साल 2018 में दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक ही परिवार के 11 लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उस घटना के सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया था. मरने वालों ने जो सुसाइड नोट छोड़ था उससे यह स्पष्ट हुआ था कि उन लोगों ने अंधविश्वास के चक्कर में फंसकर आत्महत्या की थी. आत्महत्या की पूरी योजना एक कागज पर लिखी हुई थी. जांच से पहले कई तरह के कयास लगाये गये थे, लेकिन फिर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ था कि सभी 11 लोगों की मौत फांसी लगाने की वजह से हुई थी.
Also Read: इंडोनेशिया में 5.6 तीव्रता का भूकंप, 46 की मौत, हिली इमारतें, सोशल मीडिया में वायरल वीडियो