Udaipur Violence News: उदयपुर में पिछले हफ्ते चाकू से किए गए हमले में घायल हुए नाबालिग छात्र ने सोमवार को अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. उदयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अजयपाल लांबा ने बताया कि घायल छात्र की आज इलाज के दौरान मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
अस्पताल के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
छात्र की इलाज के दौरान मौत के बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला अस्पताल के बाहर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. शहर के विभिन्न हिस्सों में भी अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. छात्र की मौत से कुछ समय पहले उसकी बहन ने रक्षाबंधन पर आज अस्पताल में उसकी कलाई पर राखी बांधी थी.
16 अगस्त को हुई थी चाकूबाजी घटना
उदयपुर में 15 वर्षीय स्कूली छात्र पर स्कूल के बाहर किसी बात को लेकर उसके सहपाठी ने 16 अगस्त को चाकू से हमला कर दिया था. घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया.
चाकूबाजी की घटना के कारण भड़की सांप्रदायिक हिंसा
चाकूबाजी की घटना के बाद इलाके में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई. सांप्रदायिक तनाव के बीच भीड़ ने कारों में आग लगा दी और पथराव किया था. सांप्रदायिक तनाव के बीच जिले के कई इलाकों में रविवार को भी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रहीं.
आरोपी छात्र के घर को तोड़ा गया
अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन ने जेसीबी की मदद से आरोपी छात्र का घर ढहा दिया. इस कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. उदयपुर के जिलाधिकारी अरविंद पोसवाल ने कहा, अपराध करने वाले व्यक्ति के मन में प्रशासन का डर जरूरी है. जांच में पाया गया कि आरोपी का घर वन भूमि पर बना था और नियमों के अनुसार नोटिस देने के बाद तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई.