प्रतियोगिता में वीवीआइटी के छात्रों ने किया कमाल

राजकीय इंजीनियरिंग संस्थान पूर्णिया

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 6:24 PM

पूर्णिया. राजकीय इंजीनियरिंग संस्थान पूर्णिया में इंजीनियरिंग मेला का आयोजन किया गया. इसमें अन्य कई जिलों के इंजीनियरिंग संस्थान के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस इंजीनियरिंग मेला का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं के तकनीकी ज्ञान का डाटा के संप्रेषण के माध्यम से परीक्षण करना था. इस ज्ञान आधारित मेला में विद्या विहार इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी मरंगा पूर्णिया के कई छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और तकनीकी ज्ञान आधारित प्रतियोगिता में विद्या विहार इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के कई छात्र-छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर संस्थान को गौरवान्वित किया. जिन छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में सफल हुए उनमें तुषार रहा, प्रिंस कुमार, मुस्कान कात्यायन, आदित्य कुमार, आशुतोष मिश्रा एवं आदित्य किशोर शामिल है. इन इस सभी सफल छात्रों को संस्थान के अध्यक्ष इंजीनियर राजेश चंद्र मिश्र, प्राचार्य डॉक्टर सुजीत कुमार, उप प्राचार्य प्रोफेसर अभिषेक प्रसून एवं रजिस्टार इंजीनियर इंजीनियर सौरभ कुमार ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. फोटो. 5 पूर्णिया 9-प्रतियोगिता में वीवीआईटी के सफल छात्र

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version