Weather Update: राजस्थान के कई हिस्सों में हुई तेज बारिश, आगामी दिनों में भी सक्रीय रहेगें मेघ

बीते 24 घंटे में राजस्थान के अलग अलग हिस्सों में तेज बारिश हुई है. सूबे के भूंगरा में सबसे 131.0 मिलीमीटर (सबसे अधिक) बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में तेज बारिश की संभावना व्यक्त की है.

By Kushal Singh | August 24, 2024 4:41 PM
an image

Weather Update: राजस्थान में मानसून सक्रीय है. राज्य में बारिश का दौर जारी है. बीते 24 घंटे में राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है. इन इलाकों में जयपुर, धौलपुर, उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, कोटा, झालावाड़ और पाली, बांसवाड़ा और सिरोही शामिल है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार शनिवार सुबह 8.30 बजे तक के 24 घंटे में सबसे अधिक 131.0 मिलीमीटर बारिश भूंगरा (भीलवाड़ा) में दर्ज की गई. इसके अतिरिक्त माउंट आबू तहसील में 120 मिलीमीटर, खुशालगढ़ में 110 मिलीमीटर, प्रतापगढ़ में 100 मिलीमीटर, कपासन और धौलपुर तहसील में 90-90 मिलीमीटर और रामगंजमंडी में 80 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

Also Read: UP Politics: भाजपा विधायक ने बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर दिया विवादित बयान, भड़के अखिलेश यादव

राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कहीं धीमी तो कहीं तेज बारिश

मौसम विभाग के अनुसार एक मौसमी तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी 4-5 दिन मानसून सक्रिय रहने वाले है. इसके साथ ही जयपुर, भरतपुर व, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश की प्रबल संभावना है. राज्य के कोटा, उदयपुर संभाग में 25-26 अगस्त को कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम केंद्र के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश व जोधपुर संभाग में 23-26 अगस्त को कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है.

Also Read: UP News: ऑटो रिक्शा चालक ने किया युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा

Exit mobile version