जयपुर/नयी दिल्ली : केंद्र सरकार कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के अपने प्रयासों के तहत देश भर में 10 हॉटस्पॉट (जहां संक्रमित लोगों की संख्या ज्यादा है) पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है. इसमें राजस्थान के भीलवाड़ा को भी शामिल किया गया है. इस संक्रमण से देश भर में करीब 2,000 लोग संक्रमित हुए हैं और 38 लोगों की मौत हुई है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, केरल और महाराष्ट्र में दो-दो हॉटस्पॉट और गुजरात तथा राजस्थान में एक-एक हॉटस्पॉट हैं.
राजस्थान में कोरोना वायरस के कुल 120 मामले सामने आये हैं, जिनमें से भीलवाड़ा के 26 मामले हैं. इलाज के बाद आठ मरीज ठीक हो गये. स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 1,194 नमूने लिये हैं. भीलवाड़ा के शहरी और ग्रामीण इलाकों में 26 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की कवायद चल रही है. भीलवाड़ा में कोरोना वायरस से संक्रमित दो लोगों की मौत हुई है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि इन लोगों की मौत अन्य घातक बीमारियों से हुई है.
सरकारी क्षेत्र की राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स (जीएसएम) ने उच्च गुणवत्ता वाले हैंड सैनीटाइजर का वाणिज्यिक उत्पादन शुरू कर दिया है. यह 50 रुपये प्रति नग की दर से जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगा. शुगर मिल्स के महाप्रबंधक केसरलाल मीणा ने बताया कि गंगानगर शुगर मिल्स राज्यभर में लोगों को हैंड सैनीटाइजर मुहैया कराने का कार्य कर रही है.
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के फॉर्मूले के आधार पर शुगर मिल्स के झोटवाड़ा (जयपुर), मंडोर (जोधपुर), रानपुर (कोटा), हनुमानगढ़ और उदयपुर रिडक्शन सेंटर में उच्च गुणवत्ता वाले हैंड सैनीटाइजर का उत्पादन किया जा रहा है. 25 मार्च से प्रदेश भर में 13 लाख 80 हजार नग सैनीटाइजर का निःशुल्क वितरण करवाया गया है.
जैसलमेर : जिले के पोकरण थाना क्षेत्र में कोरोना वायरस के संदिग्धों के लिए बनाये गये पृथक केंद्र से 10 लोग मौका देखकर मंगलवार रात निकल भागे. पुलिस ने बताया कि हालांकि नौ लोगों को केंद्र में वापस पहुंचा दिया गया है. उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पृथक केंद्र में 10 लोग किसी तरह निकल गये. सभी लोग मजदूर हैं और कर्नाटक से मजदूरी कर हाल ही में जैसलमेर में अपने-अपने घर लौटे थे. पिछले दो दिन से ये सभी लोग पृथक केंद्र में थे.