बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में प्रशासन जुटी हुई है. इधर, नाबालिग से दुराचार के दोषी और उम्र कैद की सजा काट रहे राजद के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव को पटना स्थित बेऊर जेल से भागलपुर लाने की तैयारी की जा रही है. इसको लेकर कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय की ओर से निर्देश जारी कर दिया गया है. राजवल्लभ यादव के अलावे भी दर्जन भर से अधिक बंदियों को शिफ्ट किया जाएगा.
चुनाव को लेकर कैदियों का स्थानांतरण
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक दृष्टिकोण से राज्यभर के काराओं में बंद कैदियों के स्थानांतरण को लेकर यह निर्णय लिया गया है. अगस्त 2023 में राजबल्लभ यादव को पेरोल पर छोड़ा गया था. पेरोल की अवधि खत्म होने के बाद से ही वह बेऊर जेल में बंद है. अब भागलपुर जेल में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है.
सेंट्रल जेल में शिफ्ट होंगे ये बंदी..
राजबल्लभ यादव राजद का पूर्व विधायक है. राजबल्लभ यादव को लालू प्रसाद का काफी करीबी माना जाता रहा है. राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी मौजूदा विधायक है. राजबल्लभ यादव के अलावा पटना स्थित बेऊर जेल से कुल 13 बंदियों को भागलपुर शिफ्ट किये जाने का आदेश जारी किया गया है. इनमें विकास उर्फ राजा, नीतीश कुमार, हेमंत दास, उज्जवल कुमार उर्फ उज्जवल सिंह और राजीव कुमार उर्फ चुन्नु सिंह को भागलपुर स्थित शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा (सेंट्रल जेल) शिफ्ट किया जायेगा.
कैंप जेल में शिफ्ट होंगे राजवल्लभ समेत ये बंदी..
वहीं दीपक पासवान, अविनाश कुमार, विकास सिंह, शुभम कुमार, राजबल्लभ प्रसाद उर्फ राजबल्लभ प्रसाद यादव, विक्की कुमार उर्फ टिकटिक, सागर यादव उर्फ सागर कुमार उर्फ विकास उर्फ ठाकुर और यादव उर्फ निवास राय को भागलपुर स्थित विशेष केंद्रीय कारा (कैंप जेल) शिफ्ट किया जायेगा.
नवादा जेल के कैदी भागलपुर जेल में शिफ्ट किए गए
दो दिन पूर्व कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय की ओर से जारी किये गये स्थानांतरण की सूची में शामिल नवादा मंडल कारा के 7 बंदियों को भागलपुर के दोनों ही जेलों में शुक्रवार को शिफ्ट कर दिया गया है.
जिला बदर करने का प्रस्ताव भेजा..
बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर पटना पुलिस पूरी तरह एक्टिव हो गयी है. विशेष अभियान के तहत पुलिस ने 304 लोगों के खिलाफ सीसीए-3 के तहत कार्रवाई करने के लिए प्रपोजल दिया गया है. चार लोगों के खिलाफ सीसीए-12 के तहत कार्रवाई करने के लिए प्रस्ताव जिलाधिकारी को समर्पित किया गया है. इसके अलावा 8839 लोगों का नाम गुंडा पंजी में शामिल करके जिला बदर और थाना बदर करने के लिए डीएम के पास प्रोपोजल भेजा गया है.
सिटी एसपी बोले..
पटना के सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव धीमान ने बताया कि विधि व्यवस्था संधारण व स्वच्छ मतदान के लिए लगातार कार्रवाई जारी है. अब तक 13,234 लोगों के खिलाफ धारा 107,108,110 के तहत कार्रवाई की गयी है. बॉन्ड भरवाया गया है.
1300 कारतूस और 240 से अधिक अवैध हथियार जब्त
1300 कारतूस, 240 से अधिक अवैध आर्म्स जब्त किये गये हैं. जिले के 8251 आर्म्स लाइसेंसधारियों में से 7003 का सत्यापन किया गया है. इनमें से करीब 74 आर्म्स को रद्द और जमा करने के प्रोपोजल दिये गये हैं. 240 ऐसे आर्म्स के प्रोपोजल भी दिये गये हैं, जिन लोगों के द्वारा कारतूस के बारे में सही जानकारी नहीं दी गयी है.