Rajya Sabha Election 2024: बीजेपी ने डॉ प्रदीप वर्मा को बनाया झारखंड से राज्यसभा का उम्मीदवार

डॉ प्रदीप वर्मा को बीजेपी ने झारखंड से राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव व मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह के हस्ताक्षर से इसकी घोषणा की गयी है.

By Guru Swarup Mishra | March 9, 2024 6:03 PM
an image

Rajya Sabha Election 2024: रांची-बीजेपी ने डॉ प्रदीप वर्मा को झारखंड से राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव व मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह के हस्ताक्षर से इसकी घोषणा की गयी है. भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इनके नाम पर मुहर लगायी. इधर, पूर्व विधायक डॉ सरफराज अहमद ने इंडिया गठबंधन (इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्लूसिव अलायंस) के उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र खरीद लिया है. इनके अलावा मुंबई के एक बिजनेसमैन हरिहर महापात्रा ने भी नामांकन पत्र खरीदा है. बता दें कि झारखंड में 21 मार्च को दो सीटों के लिए राज्यसभा का चुनाव होना है. इसकी अधिसूचना चार मार्च को जारी कर दी गयी है.

बीजेपी ने की प्रत्याशी की घोषणा
झारखंड में राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है. दो सीटों पर होनेवाले राज्यसभा चुनाव को लेकर आज शनिवार को बीजेपी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. उसने डॉ प्रदीप वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है. 21 मार्च को होनेवाले चुनाव को लेकर एक तरफ जहां बीजेपी ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, वहीं डॉ सरफराज अहमद ने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र भी खरीद लिया है. मुंबई के कारोबारी हरिहर महापात्रा भी राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी हैं. उन्होंने भी नॉमिनेशन फॉर्म खरीद लिया है.

झारखंड में राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना हो चुकी है जारी
झारखंड में राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना चार मार्च को जारी कर दी गयी. चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक झारखंड में राज्यसभा की खाली हो रही दो सीटों के लिए 21 मार्च को मतदान कराया जाएगा. 11 मार्च तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा. 12 मार्च को स्क्रूटनी और नाम वापसी की अंतिम तिथि 14 मार्च है. 21 मार्च को वोटिंग के बाद उसी दिन मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा.

तीन मई खत्म हो रहा समीर उरांव व धीरज प्रसाद साहू का कार्यकाल
झारखंड से बीजेपी के समीर उरांव व कांग्रेस के धीरज प्रसाद साहू का कार्यकाल इसी वर्ष तीन मई 2024 को समाप्त हो रहा है.

कौन हैं डॉ प्रदीप वर्मा
डॉ प्रदीप वर्मा पर बीजेपी ने भरोसा जताया है और उन्हें झारखंड से राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया है. वे झारखंड बीजेपी में प्रदेश महामंत्री के पद पर हैं.

चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह ने दी बधाई
चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह ने डॉ प्रदीप वर्मा को झारखंड से राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया फेसबुक पर इस बाबत खुशी जाहिर की है.

Exit mobile version