झारखंड: रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ को पांच सीटर गाड़ी हैंडओवर, एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने कही ये बात

Ramakrishna Mission Vidyapith: एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने आरके मिशन को पांच सीटर गाड़ी हैंडओवर कर स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम के समक्ष पौधरोपण कर पर्यावरण संतुलन का संदेश दिया.

By Guru Swarup Mishra | February 24, 2024 10:20 PM

देवघर: रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ (Ramakrishna Mission Vidyapith) पहुंचे एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा व गोड्डा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ निशिकांत दुबे का शनिवार को गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. चेयरमैन ने आरके मिशन को पांच सीटर गाड़ी हैंडओवर करने के साथ ही स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम के सामने पौधरोपण कर पर्यावरण संतुलन का संदेश दिया. चेयरमैन व सांसद ने आरके मिशन परिसर स्थित मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया. चेयरमैन ने कहा कि रामकृष्ण मिशन का 100वां वर्ष पूरा होना सोसाइटी के लिए गर्व करने की बात है. यह संस्थान न सिर्फ शिक्षा के लिए चर्चित है, बल्कि अपनी परंपराओं को भी अक्षुण्ण बनाये हुए है. समाज व देश के विकास में संस्थान का बड़ा महत्व है. शिक्षा के साथ हम बेहतर बदलाव कर सकते हैं. इस वजह से देवघर अपने आप में गर्व करने वाला शहर है.

देश के विकास में एसबीआई का अहम योगदान
सांसद डॉ निशिकांत ने कहा कि देवघर में पहली बार एसबीआई के चेयरमैन आये हैं. यह हमलोगों के लिए बड़े सौभाग्य की बात है. एसबीआई का लाभ सात हजार करोड़ है. कोरोना के बाद देश को आगे बढ़ाने में एसबीआई का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उन्होंने देवघर की पौराणिक व ऐतिहासिक महत्ता से भी चेयरमैन व उपस्थित लोगों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म इस धार्मिक सर्किट के बगैर अधूरा है. यही वजह है कि इस धार्मिक सर्किट को बनाने में इस क्षेत्र में डेढ़ लाख करोड़ से ज्यादा की लागत से क्षेत्र में विकास का काम किया जा रहा है. आरके मिशन के सचिव स्वामी जयंतानंद जी महाराज ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आरके मिशन के बारे में बताया.

देवघर के घनश्याम झा बने युवाओं के आइकॉन, 100 स्कूलो में फ्री पढ़ाने का है आंकड़ा, जगा रहे शिक्षा का अलख

निबंध लेखन व पोस्टर मेकिंग के विजेताओं को किया पुरस्कृत
एसबीआई द्वारा स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित निबंध लेखन व पोस्टर मेकिंग के विजेताओं को चेयरमैन व सांसद ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया. नवम कक्षा के छात्रों के बीच आयोजित निबंध लेखन में इशान घोष, मनमोहन कुमार व आदित्य प्रकाश तथा आठवीं कक्षा में आनंद कीर्ति, शुभम कुमार व रचित राज को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया. वहीं नवम कक्षा के लिए हुई पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में सानंद मेइती, एसए मिराज व सोबित पाल, आठवीं कक्षा में जिकसोन युमनाम, सोनू कुमार शर्मा व अलबर्ट नोबेल हेमम, सातवीं कक्षा में ज्योतिषमान कबीराज, अदरिश माथुर, शताद्रु सेन तथा छठी कक्षा में एस घोष, अर्जुन चक्रवर्ती व अंकित माल क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे. इससे पहले मंगलाचरण का पाठ अतुलचैतन्य, आनंदचैतन्य, अमितेशचैतन्य व वाणीचैतन्य ने किया.

मौके पर ये थे मौजूद
मंच का संचालन मयुख विश्वास व धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य स्वामी दिव्यसुधानंद जी महाराज ने किया. मौके पर एसबीआई चेयरमैन की पत्नी अनिता खारा के साथ एसबीआई के डीएमडी एसआर एंड सीडीओ विनोद कुमार मिश्रा, एसबीआई के सीजीएम शिवा ओम दीक्षित, एसबीआई झारखंड के जीएम प्रभाष बोस, एसबीआइ देवघर डीजीएम विश्व रंजन आचार्य, एसबीआई देवघर के आरएम रवि शंकर चौधरी, साउथ बिहार एसबीआई के जीएम शैलेंद्र सिंह तारागी, नॉर्थ बिहार एसबीआइ के जीएम सत्यव्रत महापात्रा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version