12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के मेन रोड में नहीं लगाने दी गयी फुटपाथ दुकान, जाम से मिली थोड़ी राहत

ट्रैफिक डीएसपी प्रमोद केसरी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. इस दौरान मेन रोड में फुटपाथ पर दुकान नहीं लगने दिया गया.

रांची: ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को मेन रोड में फुटपाथ पर दुकान नहीं लगने दिया, जिससे मेन रोड में जाम से लोगों को थोड़ी राहत मिली. लोग बुधवार को मेन रोड में जाम से परेशान नहीं हुए. ट्रैफिक डीएसपी प्रमोद केसरी के नेतृत्व में कोतवाली ट्रैफिक पुलिस के दल ने मेन रोड में सैनिक मार्केट से से लेकर कचहरी तक अभियान चलाया. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के दल ने नो पार्किंग में लगे वाहनों पर जुर्माना भी लगाया.

ट्रैफिक एसपी ने चलाया जागरूकता अभियान :

ट्रैफिक एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने नबिग बाजार से अलबर्ट एक्का चौक तक जागरूकता अभियान चलाया. इसमें निगम के उपप्रशासक, ट्रैफिक डीएसपी प्रमोद केसरी, चारों ट्रैफिक थाना प्रभारी व पुलिसकर्मी शामिल थे. इस दौरान हेलमेट व सीट बेल्ट पहन कर वाहन चलाने और दुकान के सामने वाहन नहीं लगाने की अपील की गयी. इस दौरान ट्रैफिक एसपी ने लोगों से रांग साइड व सफेद लाइन के बाहर वाहन पार्क नहीं करने की अपील की गयी. इस दौरान 50 वाहनों का चालान भी काटा गया.

बरियातू रोड : 21 में से 15 ब्रेकर हटाये गये

बरियातू रोड में चार किमी की सड़क पर 21 ब्रेकर बना दिये गये थे. इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी होती थी. प्रभात खबर में इससे संबंधित खबर छपने के बाद पिछले एक सप्ताह में 21 में से 15 ब्रेकर हटा दिये गये हैं. इससे वाहन चालक काफी राहत महसूस कर रहे हैं. ज्ञात हो कि शहर के सभी प्रमुख अस्पताल इसी रोड पर हैं. इस कारण सड़क पर जगह-जगह ब्रेकर होने से गंभीर मरीजों को भी परेशानी होती थी. उन्हें झटका खाना पड़ता था. ब्रेकर हटाये जाने से मरीजों को भी राहत मिली है.

इधर, नये ब्रेकर लगाये जा रहे हैं : 

एक ओर यातायात सुगम बनाने के लिए सड़कों से ब्रेकर हटाये जा रहे हैं, तो दूसरी ओर कई जगह नये-नये ब्रेकर लगाये जा रहे हैं. हाल फिलहाल में ऑर्किड अस्पताल व रामलखन सिंह यादव कॉलेज के समीप ब्रेकर बनाये गये हैं. इससे लोगों को परेशानी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें