Ranchi News: रीमिक्स फॉल में डूबने से कोकर के युवक की मौत, मारवाड़ी कॉलेज का था विद्यार्थी

Ranchi News: खूंटी जिले के रीमिक्स फॉल में डूबने से राजधानी रांची के एक युवक की मौत हो गई. कोकर में रहने वाला युवक मारवाड़ी कॉलेज का छात्र था.

By Mithilesh Jha | May 22, 2024 8:51 AM
an image

Ranchi News: खूंटी जिला अंतर्गत रीमिक्स फॉल में डूबने से कोकर शक्ति नगर निवासी राहुल पांडेय की मौत हो गयी. राहुल मारवाड़ी कॉलेज में थर्ड ईयर का छात्र था और अपने पिता मनोज पांडेय की एकमात्र संतान था.

Ranchi News: राहुल के जीवित होने की आस में पारस अस्पताल पहुंचे दोस्त

मंगलवार को हुई इस घटना के बाद राहुल पांडेय के जीवित होने की आस में लोग उसे लेकर पारस अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने आरंभिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रबंधन ने मौत की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी है.

आज शव का पंचनामा करेगी पुलिस, होगा पोस्टमार्टम भी

पुलिस बुधवार (22 मई) को को शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजेगी. जानकारी के अनुसार, राहुल पांडेय अपने 6 दोस्तों के साथ रीमिक्स फॉल घूमने के लिए गया था. वह चार फीट गहरे पानी में नहा रहा था, लेकिन अचानक पानी बढ़ जाने की वजह से वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया.

दोस्तों ने राहुल पांडेय को बचाने का किया प्रयास

मृतक के दोस्तों के अनुसार, उन्होंने राहुल को काफी बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे इसमें असफल रहे. पानी कम होने के बाद दोस्तों ने मिलकर किसी तरह राहुल को बाहर निकाल और उसके जीवित होने की आस में उसे लेकर आनन-फानन में पारस अस्पताल पहुंचे.

मृतक के परिजन रात में पहुंचे पारस अस्पताल

अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन रात में पारस अस्पताल पहुंचे और मृतक छात्रों के दोस्तों से घटना की जानकारी ली. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़ें : झारखंड: रीमिक्स फॉल में नहाने के दौरान डूबने से गोस्सनर कॉलेज के 2 छात्रों की मौत, बाल-बाल बचे 2 छात्र

Exit mobile version