रांची में अफीम की खरीद-बिक्री करने वाले 3 लोग गिरफ्तार, नगद रुपये समेत कई चीजें बरामद

रांची पुलिस ने अफीम की खरीद बिक्री करने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से नगद रुपये समेत कई चीजों के बरामदगी हुई है.

By Sameer Oraon | May 26, 2024 10:35 PM
an image

रांची : रांची पुलिस ने अफीम की खरीद-बिक्री करने वालों का भंडाफोड़ किया है. दरअसल, शनिवार को रांची के नामकुम थाना क्षेत्र की पुलिस को यह सूचना मिली की कुछ लोग ग्राम जामचुंआ के पास अफीम की खरीद और बिक्री कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ग्राम जामचुंआ के पास पहुंची तो देखा जरेया रोड के किनारे दो लोग खड़े होकर बातें कर रहे हैं. जैसे ही पुलिस पर उनकी नजर पड़ी वह भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए दोनों व्यक्ति को पकड़ लिया. पूछताछ में उनलोगों ने अपना नाम शनिचरवा मुंडा (उम्र- 20 वर्ष) और दीपक मुण्डा (उम्र- 20 वर्ष) बताया. इसके बाद उनकी निशानदेही पर पुलिस ने एक और गिरफ्तार किया है.

तलाशी में मिला अफीम और हजारों में कैश

जब उन लोगों की रांची पुलिस ने तलाशी ली तो शनिचरवा मुंडा के पास से 100 ग्राम अफीम और 35,000 रुपये बरामद हुआ. वहीं, दीपक मुंडा की के पास 100 ग्राम अफीम और कुल 55,000 रुपये मिला. पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि जरिया गांव का अरुण कुमार हजाम और शिवकुमार हजाम ने उनलोगों को 500 ग्राम अफीम बेचा था. जिसके लिए उन्होंने 90,000 रुपये का रकम अदा किया था.

अरुण और शिवम के घर पुलिस की छापेमारी

दोनों से पूछताछ के आलोक में पुलिस ने अरुण कुमार हजाम और शिवम कुमार हजाम के घर पर छापेमारी की. इस दौरान अरुण कुमार हजाम जंगल का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा. लेकिन, शिवम कुमार हजाम को पुलिस ने धर दबोचा.

शिवम के घर से मिला 500 ग्राम अफीम

पुलिस ने आगे कार्यवाही करते हुए करते हुए, जब शिवम कुमार के घर की तलाशी ली. तो पुलिस को उसके घर से 500 ग्राम अफीम, वजन करने वाली एक डिजिटल मशीन, और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ. जिसको पुलिस ने जप्त कर लिया है. वहीं, पुलिस अरुण कुमार हजाम की खोज कर रही है.

पुलिस को मिले 180 डिमॉनेटाइज नोट

तलाशी लेने पर पुलिस को उनके पास से कुल 90000 रुपए मिले. जिसमें 500 के 180 डिमॉनेटाइज नोट थे. इसके अलावा दो एंड्रॉयड फोन, एक मोटरसाइकिल, और 700 ग्राम अफीम को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

Also Read: बदला करांची तटबंध सुदृढ़ीकरण कार्य में बरती जा रही अनियमितता

इनपुट : आशीष श्रीवास्तव

Exit mobile version