Vande Bharat: 3 घंटे में पूरी होगी गया से वाराणसी की यात्रा, जानें रांची से कितने देर में पूरी होगी सफर
Vande Bharat 12 मार्च को रांची-वारणसी वंदे भारत उद्घाटन के बाद रांची से नौ बजे खुलकर 10.10 बजे मूरी, 11.20 बजे बोकारो स्टील सिटी, 13.00 बजे कोडरमा, 14.30 बजे गया रेलवे स्टेशन, 15.43 बजे पहुंचेगी
Vande Bharat प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आज दस वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. इसमें गया से होकर चलने वाली दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन भी शामिल है. साथ ही, गया जंक्शन पर खोले गये एक स्टेशन एक-एक उत्पाद के स्टॉल का भी ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे. पीएम कार्यक्रम को लेकर डेल्हा साइड पंडाल का निर्माण किया गया है. इस पंडाल के माध्यम से ही ऑनलाइन कार्यक्रम को देखा जायेगा. कार्यक्रम को लेकर सोमवार को रेलवे के सीनियर अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया. रेल पटरी, सिग्नल सिस्टम व अन्य उपकरणों की भी जांच की गयी.
जांच के दौरान जहां-जहां कमी मिलने पर उसे तुरंत दूर किया गया. सांसद,मंत्री, विधायक और प्रतिनिधियों को निमंत्रण दिया गया है. कार्यक्रम को लेकर स्पेशल फोर्स की भी तैनाती की गयी है. इस संबंध में डीडीयू मंडल के आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने बताया कि फ्लैग मार्च चलाया गया है. 60 से अधिक जवानों की तैनाती की गयी है.
क्या होगा ट्रेन का टाइम टेबल
12 मार्च को रांची-वारणसी वंदे भारत उद्घाटन के बाद रांची से नौ बजे खुलकर 10.10 बजे मूरी, 11.20 बजे बोकारो स्टील सिटी, 13.00 बजे कोडरमा, 14.30 बजे गया रेलवे स्टेशन, 15.43 बजे सासाराम एवं 16.45 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए 17.30 बजे वाराणसी पहुंचेगी. 18 मार्च से गाड़ी संख्या 20887/20888 रांची-वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन किया जायेगा.यह ट्रेन रांची और वाराणसी से गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. 18 मार्च से गाड़ी संख्या 20887 रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस रांची से 05.10 बजे खुलकर 06.10 बजे मूरी, 07.10 बजे बोकारो स्टील सिटी, 08.40 बजे कोडरमा, 10.00 बजे गया रेलवे स्टेशन, 11.03 बजे सासाराम व 12.15 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए 13.00 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वापसी में 18 मार्च से गाड़ी संख्या 20888 वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से 16.05 बजे खुलकर 16.40 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., 17.48 बजे सासाराम, 18.45 बजे गया रेलवे स्टेशन, 19.50 बजे कोडरमा, 21.50 बजे बोकारो स्टील सिटी, 22.48 बजे मूरी रुकते हुए 23.55 बजे रांची पहुंचेगी.
डीसीएम ने किया निरीक्षण, हर काम समय सीमा के अंदर करें पूरा
पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के मंडल वाणिज्य प्रबंधक (डीसीएम) दीपक कुमार ने सोमवार की दोपहर गया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान यात्री सुविधाओं की समीक्षा की गयी.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम 12 मार्च का आयोजन होने जा रहा है. हर सिस्टम को दुरुस्त कर दिया जाये, ताकि कोई चूक न हो जाये.डीसीएम ने गया रेलवे स्टेशन पर बन रहे पंडाल का निरीक्षण किया. पंडाल में अलग-अलग रेलवे अधिकारी व कर्मचारियों के तैनाती की गयी. उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले सभी लोगों पर विशेष ध्यान दें.