‘हम लालू के लाल हियौ..’ लखीसराय में RJD को ही वोट देने की धमकी देना युवक को पड़ा महंगा, गिरफ्तार..

बिहार के लखीसराय में राजद के समर्थन में वोट देने की धमकी देना एक युवक को महंगा पड़ गया. उसे गिरफ्तार किया गया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 2, 2024 11:12 AM

लखीसराय में वोटिंग के लिए धमकाने का एक मामला सामने आया है. इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक मतदाता को चेतावनी देता हुए दिख रहा है. धमकी दे रहे युवक को राजद का समर्थक बताया जा रहा है. आरजेडी के पक्ष में वोट देने और ऐसा नहीं करने पर बूथ पर नहीं जाने देने की धमकी देता युवक दिख रहा है. इस प्रकरण का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया. वहीं जब इसकी सूचना जिला प्रशासन को मिली तो पुलिस फौरन एक्शन में आयी. धमकी देने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

राजद को ही वोट देने की चेतावनी, वीडियो हुआ वायरल..

लखीसराय जिले के हलसी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत साडमाफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां एक दलित परिवार के दरवाजे पर एक युवक पहुंचा और राजद को ही वोट देने की चेतावनी वो देता दिख रहा है. युवक पहले निवेदन करता दिख रहा है. लेकिन उसके बाद वो चेतावनी देने पर उतर गया. वीडियो में वो कह रहा है कि हम किसी को तब वोट नहीं देने देंगे. हम लालटेन पर वोट देने बोल रहे हैं. दूसरे के बात पर जाओगे तो हमको बर्दाश्त नहीं होगा.

ALSO READ: बिहार में पीएम मोदी, जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह भरेंगे हुंकार, आज से शुरू होगी BJP के दिग्गजों की ताबड़तोड़ रैली

”हम लालू के लाल हियौ..सबको समझा रहे हैं.”

युवक वायरल वीडियो में कह रहा है कि लालटेन छोड़कर अगर किसी दूसरे पर वोट दोगे तो हमको बर्दाश्त नहीं होगा. युवक आगे कहने लगा- ”हम लालू के लाल हियौ..सबको समझा रहे हैं.” हम पैर पकड़कर जा रहे हैं पर बूथ पर गलत मत करना कोई. वहीं इसके बाद सभी लोग उसे फटकारते दिख रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या ज्यादा पी लिये हो..

आरोपित गिरफ्तार, लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चा

धमकी देने वाले युवक की पहचान साढमाफ निवासी योगेश्वर यादव के 28 वर्षीय पुत्र अनील यादव के रूप में हुई है. वहीं जिस व्यक्ति को धमकी देता हुआ युवक दिख रहा है उनकी पहचान गोवर्धन यादव के रूप में की गयी. इधर, वीडियो सामने आते ही पुलिस भी सक्रिय हुई. आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि आरोपित युवक को लेकर तरह-तरह की चर्चा भी लोगों के बीच है. कोई उसे मानसिक रूप से बीमार बता रहा है तो कोई उसे शराब के नशे में धुत बताकर इस प्रकरण को अलग तरीके से देख रहा है. हालांकि पुलिस की ओर से युवक को लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं की गयी है.

Next Article

Exit mobile version