फुसरो (बोकारो): बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो-जैनामोड़ मार्ग पर नया रोड स्थित महावीर मंदिर के समीप शुक्रवार की देर रात अज्ञात हाइवा की चपेट में आने से फुसरो नया रोड राजाबेड़ा गंझू मुहल्ला निवासी स्व भोला गंझू के 40 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार गंझू की मौत हो गयी. दिलीप शादी समारोह में शामिल होकर पैदल ही घर लौट रहा था. हादसे में शरीर से धड़ अलग हो गया. घटना के बारे में मृतक के भाई मुकेश गंझू ने बताया कि दिलीप शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहा था. इसी दौरान फुसरो की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात हाइवा ने दिलीप को बुरी तरह कुचल दिया. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद हाइवा भाग निकला. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रात में ही सड़क जाम कर दी. लोग हाइवा की पहचान करने, मुआवजा देने, सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने और वाहनों की गति धीमी करने की मांग कर रहे थे.
नया रोड-राजाबेडा सड़क पर शव रखकर किया हो-हल्ला
बेरमो सीओ संजीत कुमार सिंह, बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. आक्रोशित लोग पुलिस-प्रशासन की बात मानने को तैयार नहीं थे. काफी समझाने और मांगों पर पहल करने का भरोसा दिलाने पर लगभग तीन घंटे बाद सड़क जाम हटा. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल ढोरी के मर्चरी में रखवा दिया. शनिवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा. शव देखते ही परिजन और ग्रामीण पुन: आक्रोशित हो उठे. लोगों ने शव को सड़क पर रखकर नया रोड-राजाबेडा मार्ग जाम कर दिया.
Also Read: लोहरदगा में पेड़ से टकरायी स्कूटी, एक की मौत, दो रिम्स रेफर, घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे बीडीओ
मुआवजा का आश्वासन मिलने पर सड़क से हटे लोग
बाद में बोकारो के बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार, बेरमो अंचल के सीआइ रवि कुमार, फुसरो नप के कर्मी राजीव रंजन कुमार ने लोगों को समझाते हुए मांगों पर जल्द पहल करने का आश्वासन दिया. साथ ही आपसी सहयोग से दाह संस्कार के लिए 10,400 रुपये नकद दिया. प्रशासन ने हिट एंड रन के तहत दो लाख रुपये मुआवजा, अज्ञात हाइवा की पहचान होने पर 50 हजार दिलवाने आश्वासन दिया है. जिसके बाद लोगों ने तीन घंटे बाद सड़क जाम हटायी. जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी थी. मौके पर रमेश स्वर्णकार, सिकंदर ठाकुर, पूर्व पार्षद सहोदरी देवी, संतोष रवानी, अशोक रवानी, दीपक सिंह, प्रभात कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे. मृतक दिलीप गंझू चार भाई व तीन बहन में सबसे बड़ा था. वह पानी जार की सप्लाई करता था. उसकी शादी वर्ष 2017 में हुई थी. शादी के छह माह बाद ही पत्नी से तलाक हो गया था.