Road Accident In Dhanbad: सड़क पार कर रहे युवक को ट्रक ने रौंदा, मौत से आक्रोशित लोगों ने किया रोड जाम
Road Accident In Dhanbad: तोपचांची थाना क्षेत्र के जीटी रोड सुभाष चौक के पास सड़क पार कर रहे राजमिस्त्री पुनू महतो (36 वर्ष) की ट्रक की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
Road Accident In Dhanbad: तोपचांची (धनबाद): झारखंड के धनबाद जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र के जीटी रोड सुभाष चौक के पास मंगलवार की सुबह आठ बजे सड़क पार कर रहे राजमिस्त्री पुनू महतो (36 वर्ष) की मौत ट्रक की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही हो गयी. वह तोपचांची रंगरीटांड़ स्थित बुचाकुल्ही का रहने वाला था. सड़क हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने जीटी रोड को जाम कर दिया. चार घंटे के बाद अंचलाधिकारी व पुलिस की पहल पर जाम हटाया गया. दोपहर को पुलिस ने शव उठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.
सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा
पुनू महतो टिफिन अपने थैला में लेकर पैदल जीटी रोड पार कर रहा था. तोपचांची सुभाष चौक पर सड़क पार करने के दौरान राजगंज से तोपचांची की ओर जा रही कार ने उसे सामने से धक्का मार दिया. कार के धक्के से पुनू हवा में उड़ते हुए डुमरी से राजगंज की ओर जा रहे ट्रक के आगे जा गिरा, जिससे उसके शरीर पर 10 चक्का ट्रक रौंदते हुए पार हो गया. चालक ट्रक व चक्के में फंसे शव को छोड़ कर फरार हो गया. मृतक का एक पुत्र है, जो अन्य प्रदेश में काम करता है. मां, पत्नी व पतोहू का रो-रो कर बुरा हाल है.
दुमका के हंसडीहा में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, आक्रोशित लोगों की रोड जाम
फुट ओवरब्रिज की मांग को लेकर चार घंटे जीटी रोड जाम
मृतक के शरीर ट्रक को पीछे दोनों टायर के बीच फंसा देख आक्रोशित ग्रामीणों ने जीटी रोड की दोनों लेन को जाम कर दिया. इसके कारण दोनों ओर 12-12 किमी तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. वाहनों का परिचालन बंद हो गया. ग्रामीणों तोपचांची बाजार में फुट ओवरब्रिज का निर्माण, सिक्सलेन पर टेंपो खड़ा करने पर मना किये जाने, सर्विस रोड काे खाली कराने व मुआवजा राशि देने की मांग कर रहे थे. इसी बीच सीओ डॉ संजय कुमार सिंह, थानेदार संजय सिंह ने तोपचांची चौक पर तुरंत दोनों ओर बैरिकेडिंग लगवा दी. अन्य मांगों को भी पूरा करने का आश्वासन दिया. उसके बाद शव को लोगों ने उठाने दिया. मौके पर प्रमुख आनंद महतो, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, कृष्णकांत मेहता, संतोष महतो, सत्यप्रकाश महतो, मो इमामुल हक, सदानंद महतो आदि उपस्थित थे.