Road Accident in Giridih: दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक की मौत, एक गंभीर, बाल-बाल बचे बीजेपी जिलाध्यक्ष और प्रदेश मंत्री

Road Accident in Giridih: गिरिडीह में दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए. पहला, देवरी के चतरो-जमुआ मुख्य मार्ग पर, जहां तेज रफ्तार ट्रक और बाइक के बीच टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर है. वहीं दूसरा गिरिडीह-डुमरी रोड पर हुआ, जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष और प्रदेश मंत्री बाल बाल बचे.

By Jaya Bharti | February 16, 2024 1:35 PM
an image

Road Accident in Giridih: गिरिडीह में दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक की युवक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष और प्रदेश मंत्री बाल-बाल बचे हैं. एक हादसा देवरी के चतरो-जमुआ मुख्य मार्ग पर हुआ, जबकि दूसरा गिरिडीह-डुमरी रोड हुआ है.

पहला हादसा

चतरो-जमुआ मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के नेकपुरा के पास हुए सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी लाया गया, जहां पर एक युवक ताज हसन अंसारी को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, दूसरे युवक अंसारूल अंसारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए, उसे गिरिडीह रेफर कर दिया गया. घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक, हीरोडीह थाना क्षेत्र के लक्षुडीह गांव निवासी 30 वर्षीय ताज हसन अंसारी और 32 वर्षीय अंसारूल अंसारी, देवरी थाना परसाटांड़ गांव आए हुए थे, जहां से वापस लक्षुडीह लौटने के दौरान नेकपुरा के पास ट्रक ने बाइक सवार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में ताज हसन अंसारी की मौत हो गयी.

दूसरा हादसा

दूसरे हादसे में भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे और भाजपा प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा बाल-बाल बच गए. दरअसल, ये भाजपा राष्ट्रीय परिषद की बैठक में भाग लेने के लिएन पारसनाथ से दिल्ली के लिए ट्रेन से रवाना होने जा रहे थे, तभी गिरिडीह-डुमरी रोड पर, बंदरकुप्पी के पास भाजपा नेताओं की गाड़ी की एक बोलेरो से टकरा गई. यह हादसा गुरुवार रात की है. गाड़ी में भाजपा जिलाध्यक्ष और प्रदेश मंत्री के अलावा भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विनय कुमार सिंह और जिला उपाध्यक्ष महेंद्र वर्मा भी सवार थे. दुर्घटना में भाजपा प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं बोलेरो भागने में सफल रहा. जिलाध्यक्ष के हाथ में चोट लगी है, वहीं विनय सिंह को आंख के नीचे चोट लगी है, जबकि गाड़ी पर सवार अन्य नेता को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. घटना के बाद भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्याम प्रसाद घटनास्थल पर दूसरी गाड़ी लेकर पहुंचे, जिससे सभी नेता ट्रेन पकड़ने के लिए पारसनाथ स्टेशन रवाना हो गए.

भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे और प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा ने बताया कि पारसनाथ से रात 8.30 बजे दिल्ली के लिए ट्रेन थी. वे सभी निजी गाड़ी से जा रहे थे. गिरिडीह से डुमरी के लिए उनके वाहन के आगे एक बोलेरो काफी स्पीड से जा रही थी. बंदरकुप्पी के पास रात 7.30 बजे के करीब अचानक से बोलेरो ने गिरिडीह के लिए यू टर्न ले लिया, जिसके बाद उनलोगों की गाड़ी बोलेरो से टकरा गई. टक्कर मारने के बाद बोलेरो मौके से फरार हो गया. भाजपा नेता के वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. उन्होंने कहा कि ईश्वर की कृपा से सभी लोग सुरक्षित है.

Exit mobile version