Road Accident: झारखंड के पलामू में दो छात्रों की मौत, दो की हालत गंभीर, नौवीं की परीक्षा देकर एक बाइक ही पर निकले थे घूमने

Road Accident: झारखंड के पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र में दो छात्रों की सड़क हादसे में मौत हो गयी है, जबकि दो छात्रों की हालत गंभीर है. वे नौवीं की परीक्षा देकर एक बाइक पर घूमने निकले थे.

By Guru Swarup Mishra | March 3, 2024 2:59 PM
an image

Road Accident: मेदिनीनगर, पलामू (चंद्रशेखर सिंह): झारखंड के पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के पांकी-मेदिनीनगर रन्नेभरी छलका पुल के नीचे तेज रफ्तार बाइक सवार चार छात्र पेड़ से टकराते हुए नीचे गिर गए. इस घटना में एक छात्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि एक छात्र ने इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में दम तोड़ दिया. छात्र दीपक को रिम्स रेफर कर दिया गया है. एक अन्य छात्र भी हादसे में घायल है. बताया जा रहा है कि नौवीं की परीक्षा देने के बाद एक ही बाइक पर चार छात्र घूमने निकल गए थे. इसी दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गए.

परीक्षा के बाद घूमने निकल गए थे छात्र
बताया जाता है कि मृतक लाल सूरज कुमार अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ नौवीं कक्षा की परीक्षा देने पांकी रन्नेभरी स्तरोन्नत प्लस टू उच्च विद्यालय गया था. परीक्षा देने के बाद मृतक लाल सूरज कुमार समेत चार छात्र एक ही बाइक पर सवार होकर सलगस की ओर घूमने चले गए थे. घर लौटने के दौरान रन्नेभरी छलका पुल के नीचे बाइक सवार सभी छात्र नीचे गिर गए. दुर्घटना में लाल सूरज कुमार नामक छात्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पांकी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पांकी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दीपक कुमार को रेफर कर दिया. हिमांशु कुमार का सगालीम में इलाज किया जा रहा है.

झारखंड: पलामू से बिहार के नबीनगर जा रही स्कूल बस पलटी, 18 बच्चे घायल, इलाज के बाद लौटे घर

दो छात्रों की हो गयी है मौत
सड़क हादसे में लाल सूरज कुमार व छोटू कुमार की मौत हो गयी, जबकि दीपक कुमार की हालत नाजुक है. एक छात्र हिमांशु कुमार पासवान भी घायल है. सभी परसिया के हैं.

झारखंड: गढ़वा में पिकअप वैन के खाई में पलटने से एक मजदूर की मौत, 18 घायल, तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा

सभी छात्र नाबालिग
पांकी थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि दुर्घटना में एक छात्र की मौत हो गयी है, जबकि तीन अन्य छात्र घायल हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमास्टम के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक और घायल सभी छात्र नाबालिग हैं. एक साथ चार छात्र सवार होकर तेज रफ्तार से बाइक चला रहे थे. दुर्घटनास्थल पर तीखा मोड़ है. इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि तीखा मोड़ होने के कारण आए दिन छलका पुल के निकट दुर्घटना होती रहती है.

Exit mobile version