WB News : दुर्गापुर के विधान नगर मैरिज हॉल के पीछे लवारिस बैग में बम की अफवाह से मची अफरा -तफरी

WB News : पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं स्थिति को देखते हुए बम स्क्वॉड की टीम को सूचना दी. बैग में बम की खबर की आशंका को देखते हुए लॉज के समीप काफी संख्या में तृणमूल एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ भी जमा गई थी.

By Shinki Singh | May 9, 2024 12:37 PM
an image

दुर्गापुर, अविनाश यादव : पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के सुकांत पल्ली स्थित एक मैरिज हॉल के पीछे लावारिस बैग में बम (Bomb) होने की अफवाह से इलाके में अफरा-तफरी मच गई . खबर पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं स्थिति को देखते हुए बम स्क्वॉड की टीम को सूचना दी. बैग में बम की खबर की आशंका को देखते हुए लॉज के समीप काफी संख्या में तृणमूल एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ भी जमा गई थी. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच नोक-झोंक होने से इलाके में उत्तेजना फैल गई है.

चुनावी माहौल में लावारिस बैग में बम की अफवाह से मचा हड़कंप

चुनावी माहौल में इस तरह लावारिस बैग में बम की अफवाह से राजनीति हलचल तेज हो गई है. मैरिज हॉल के सामने दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता जुटे हुए हैं. बीजेपी जिला उपाध्यक्ष मनीषा सिकदर ने कहा की बुधवार रात से ही लॉज के पीछे एक बैग पड़ा देखा गया था, तुरंत पुलिस को सूचित किया गया. मौके पर दुर्गापुर पश्चिम के भाजपा विधायक लक्ष्मण चंद्र घुरई, दुर्गापुर नगर निगम के वार्ड नंबर 24 के पूर्व तृणमूल पार्षद लवली रॉय हॉल के समीप पहुंचे. दोनों पार्टियों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे है. पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को सूचना दे दी गइै है. इलाके में तनावपूर्ण तनाव पूर्ण स्थिति बनी हुई है. मामले की जांच जारी है.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी का कटाक्ष, भाजपा ने बंगाल में छीन ली 26,000 शिक्षकों की नौकरी और अब पैसे देकर खरीद रहें है वोट

Exit mobile version