Train News: सहरसा-जोगबनी होकर पटना के लिए शनिवार से दौड़ेगी ट्रेन, पीएम मोदी बिहार को देंगे बड़ी सौगात

Train News: पीएम मोदी बिहार को ट्रेनों की सौगात देंगे. सहरसा जोगबनी पाटलिपुत्रा के बीच शनिवार से ट्रेन चलेगी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 1, 2024 10:05 AM

Train News: 2 मार्च से कोसी और सीमांचल के बीच रेल नेटवर्किंग सेवाओं में आर्थिक और सामाजिक के द्वार खुल जायेंगे. कोसी और सीमांचल के लोग फिर से एक रेलखंड से जुड़ जायेंगे. आगामी 2 मार्च से सहरसा-फारबिसगंज-जोगबनी के बीच एक्सप्रेस ट्रेन नयी पटरी पर दौड़ सकेगी. रेलवे बोर्ड नये सहरसा-फारबिसगंज-जोगबनी और जोगबनी-फारबिसगंज से सरायगढ़ होते हुए पाटलिपुत्र तक एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की हरी झंडी दे दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 मार्च को बेगूसराय से सहरसा, फारबिसगंज, जोगबनी रेल सेवा सहित विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन कर राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे.

सहरसा-फारबिसगंज-जोगबनी ट्रेन सेवा होगी शुरू..

करीब 17 साल बाद अमान परिवर्तन के बाद सहरसा-फारबिसगंज-जोगबनी ब्रॉड गेज पर ट्रेन परिचालन को लेकर सहरसा जंक्शन पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. क्षेत्र के लोग भी इस ऐतिहासिक पल को देखने के लिए उत्साहित हैं. रेलवे बोर्ड ने ट्रेन चलाने के लिए समय सारणी भी जारी कर दी है. फिलहाल शुरुआत में एक ही एक्सप्रेस ट्रेन चलायी जायेगी. यहां बता दें कि सहरसा-फारबिसगंज 112 किलोमीटर रेलखंड पर अमान परिवर्तन कार्य पहले ही पूरा कर लिया गया था.

सहरसा से ललितग्राम के बीच चल रही एक पैसेंजर ट्रेन

वर्तमान में सहरसा से ललितग्राम के बीच एकमात्र पैसेंजर ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. ललितग्राम से फारबिसगंज के बीच सीआरएस के बाद भी कंस्ट्रक्शन के अधूरे काम की वजह से अब तक ट्रेन का परिचालन नहीं हो सका था. यहां बता दें कि वर्ष 2008 में विनाशकारी बाढ़ के कारण राघोपुर-फारबिसगंज के बीच रेल नेटवर्किंग सेवा बंद हो गयी थी.

सहरसा से होगी ट्रेन रवाना

सहरसा जंक्शन से ही सहरसा-जोगबनी ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जायेगी. रेल अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेगूसराय से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. पीएम के कार्यक्रम को लेकर सहरसा जंक्शन पर तैयारियां शुरू कर दी गयी है. 2 मार्च को उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व मध्य रेलवे के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर अमित गर्ग, समस्तीपुर डिवीजन के एडीआरएम 2 आलोक झा के अलावा सीनियर डीएएन 3 मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे. वहीं एडीआरएम 2 को कार्यक्रम को लेकर नोडल अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया है. कार्यक्रम को लेकर समस्तीपुर डिवीजन के अधिकारी गुरुवार शाम से ही सहरसा जंक्शन कैंप कर रहे हैं.

रैक पहुंची सहरसा जंक्शन

सहरसा-जोगबनी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने के लिए नयी रैक सहरसा जंक्शन पहुंच गयी. यहां बता दें कि सहरसा-फारबिसगंज जोगबनी ट्रेन का जो परिचालन किया जायेगा, वही ट्रेन जोगबनी पहुंचने के बाद नंबर बदलकर फारबिसगंज, सरायगढ़ निर्मली, झंझारपुर, दरभंगा के रास्ते पाटलिपुत्र जायेगी. वापसी में यह ट्रेन पाटलिपुत्र से फिर जोगबनी आयेगी. इसके बाद जोगबनी से सहरसा के लिए खुलेगी.

ललित ग्राम ट्रेन का विस्तार फारबिसगंज तक

सहरसा-फारबिसगंज रेल लाइन चालू होने के बाद वर्तमान में चलाई जा रही सहरसा से ललित ग्राम पैसेंजर ट्रेन का विस्तार फारबिसगंज तक होगा. बेगूसराय से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए प्रधानमंत्री मोदी सहरसा-जोगबनी मेल एक्सप्रेस ट्रेन काे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके लिए सहरसा जंक्शन पर एलईडी लगाई जा रही है. ताकि उद्घाटन कार्यक्रम को आम यात्री भी जंक्शन पर देख सकें. इसे लेकर जंक्शन पर टू कम्युनिकेशन सिस्टम जोड़ा जायेगा. प्रधानमंत्री भी सहरसा जंक्शन का लाइव कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंस से देख और सुन सकेंगे.

सहरसा फारबिसगंज जोगबनी मेल एक्सप्रेस

यह गाड़ी प्रतिदिन सहरसा से प्रस्थान कर सुपौल, सरायगढ़, राघोपुर, ललित ग्राम, नरपतगंज और फारबिसगंज रुकते हुए जोगबानी तक की यात्रा करेगी. इसके अलावा सहरसा-सुपौल एवं अररिया जिला में कुल 124 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. वर्षों बाद ट्रेन के परिचालन से कोसी क्षेत्र के यात्रियों की लंबे समय से प्रतीक्षारत मांग पूरी होगी. इस क्षेत्र के लोगों को फारबिसगंज जोगबनी के लिए सीधी रेल सेवा मिलेगी. जो इस क्षेत्र के आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए लाभदायक होगा.

दानापुर जोगबनी दानापुर मेल एक्सप्रेस

यह गाड़ी प्रतिदिन दानापुर से प्रस्थान करके पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी, झंझारपुर, निर्मली, सरायगढ़, राघोपुर, ललित ग्राम, नरपतगंज होकर फारबिसगंज स्टेशनों पर रुकते हुए जोगबनी पहुंचेगी. यह गाड़ी पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सुपौल एवं अररिया जिलों में कुल 332 किलोमीटर की यात्रा करेगी. इस गाड़ी के शुभारंभ होने से जोगबनी क्षेत्र के यात्रियों के लंबे समय से प्रतीक्षारत मांग पूरी हो जाएगी तथा उन्हें बिहार की राजधानी से वाया मिथिलांचल और कोसी सीधी रेल सेवा मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version