अंकित कुमार
Salon News लाइफस्टाइल और भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच फैशन इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव हुआ है. महिलाएं और पुरुष जहां अलग-अलग जहां ब्यूटी पार्लर और मेन्स सैलून में जाते थे. अब यूनिसेक्स सैलून ने इन दोनों को एक ही प्लेटफॉर्म पर ला दिया है. ब्यूटी पार्लर और मेन्स सैलून का मिलाजुला रूप यानी यूनिसेक्स सैलून में एक ही छत के नीचे महिलाओं को ब्यूटी रिलेटेड सभी सुविधाएं मिल जा रही हैं. दूसरी ओर पुरूषों को भी हेयर कटिंग से लेकर स्किन ट्रीटमेंट की सुविधा यहां उपलब्ध हैं. सामान्य दिनों में खूबसूरत दिखने से लेकर पार्टियों में जाने के लिए संजने-संवरने की सुविधा यूनिसेक्स सैलून में मिल रही.
बात जब दुल्हन बनकर खूबसूरत एहसास पाने और इस दिन को यादगार बनाने की हो तो इसमें भी यूनिसेक्स सैलून की ओर लड़कियों का रुझान अधिक दिख रहा है. सामान्य सैलून की तुलना में यहां बेहतर सुविधायें भी दी जा रही हैं. यह कारण है कि शहर के हर गली-मोहल्ले में यूनिसेक्स सैलून का बोर्ड देखने को मिल रहा है. यहां तक कि महानगरों के बड़े ब्रांड भी अब छोटे शहरों में लोगों की बदल रही लाइफस्टाइल और उन्हें बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए छोटे शहरों की ओर अपनी सेवाओं का विस्तार कर रहे हैं. उनकी देखा देखी पारंपरिक सैलून्स को भी अपग्रेड किया जा रहा है. लाइटिंग से लेकर साइनेज बोर्ड, आरामदेह कुर्सियां, ब्रांडेड प्रोड्क्टस के इस्तेमाल से लेकर सुविधाओं के स्तर में गुणवत्ता बढ़ाई जा रही है.
ट्रीटमेंट बेस्ड सर्विस की ओर अधिक रूझान
जिले के यूनिसेक्स सैलून संचालक बताते हैं कि वर्तमान समय में यह लोगों को भा रहा है. अधिकतर फैमिली मेंबर्स एक ही साथ सैलून आते हैं और हेयर कटिंग से लेकर ट्रीटमेंट बेस्ड सर्विसेज और ब्यूटी केयर की सुविधाएं लेते हैं. शहर में जिस प्रकार प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. इससे चेहरे पर पिंपल्स और झाइयों की समस्या आम हो गई हैं. ऐसे में इसे मिटाने के लिए महिलाएं और युवतियां यूनिसेक्स सैलून पहुंच रहीं हैं. यहां ट्रीटमेंट बेस्ड सर्विस की डिमांड करती हैं. इसमें स्किन के अनुसार ब्यूटी केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल और उन्हें सावधानी बरतने की सलाह भी दी जाती हैं. हेयर में बोटॉक्स, कैरास्मूथनिंग और रिबांडिंग जैसी सेवाएं शहर में दी जा रही हैं. फेसियल के लिए अत्यधुनिक मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. हाइड्राफेशियल सर्विस भी पसंद की जा रही हैं. अलग-अलग यूनिसेक्स सैलून में प्रोडक्ट की ब्रांड और क्वालिटी के अनुसार सर्विसेस की कीमत अलग-अलग है. सामान्यतया 1500 से 2000 तक के रेंज से इसकी शुरुआत हो जाती है.