Sandeshkhali Incident : पश्चिम बंगाल में संदेशखाली (Sandeshkhali) की घटना जिसने पूरी तरह राजनीति के ओत प्रोत रखा गया. संदेशखाली मामला चुनाव की दशा और दिशा बदलने के लिए अब लगभग तैयार है. एक बार फिर मुद्दा गरमा गया है.इस बार तृणमूल की तरफ से आरोप लग रहे हैं कि भाजपा ने राजनीतिक लाभ के लिए महिलाओं से शिकायत करने को कहा था. वहीं, दूसरी ओर संदेशखाली की तीन महिलाओं में से एक ने यू-टर्न ले लिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार महिला ने दावा किया कि उसके साथ मार- पीट नहीं की गई है और स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने उसे कोरे कागज पर हस्ताक्षर करने और पुलिस में शिकायत करने के लिए मजबूर किया था.
भाजपा प्रत्याशी रेखा पात्रा और संदेशखाली के भाजपा नेता गंगाधर के खिलाफ थाने में शिकायत
उत्तर 24 परगना के संदेशखाली स्टिंग वीडियो के मामले में भाजपा नेता गंगाधर कयाल और बशीरहाट की भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी है. बताया गया है कि एक स्थानीय व्यक्ति ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। गत शनिवार को सामने आए संदेशखाली के 32 मिनट 43 सेकेंड के स्टिंग वीडियो ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है. प्रभात खबर ने वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की है.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, स्कूलों में हुई नौकरियों पर उच्च न्यायालय का आदेश अवैध
भाजपा ने इसे लेकर सीबीआई जांच की मांग की
गुप्त कैमरे से लिए गए वीडियो में संदेशखाली दो नंबर ब्लॉक के भाजपा मंडल अध्यक्ष गंगाधर कयाल ने दावा किया कि गत फरवरी-मार्च में संदेशखाली में बलात्कार के आरोप ‘फिक्स्ड’ थे, वीडियो में उन्होंने यह भी दावा किया है कि महिलाओं ने पैसे के बदले शाहजहां और उसके सहयोगियों के खिलाफ ‘झूठे’ दुष्कर्म के आरोप लगाए. वीडियो में गंगाधर ने दावा किया कि संदेशखाली में महिलाओं के साथ दुष्कर्म की कोई घटना नहीं हुई है. महिलाओं के जरिये झूठे आरोप लगाया गया है. हालांकि, भाजपा ने वीडियो को ‘फर्जी’ और ‘विकृत’ करार दिया है. भा़जपा ने इसे लेकर सीबीआई जांच की मांग की है.