WB News : संदेशखाली मामला में महिलाओं ने ‘निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच’ की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर किया मामला

WB News : संदेशखाली महिलाओं के एक समूह ने सुप्रीम कोर्ट में एक अलग मामला दायर कर निष्पक्ष जांच का अनुरोध किया. मामले की सुनवाई अगले जुलाई में संदेशखाली के मुख्य मामले के साथ की जाएगी.

By Shinki Singh | May 14, 2024 2:01 PM
an image

WB News : पश्चिम बंगाल में संदेशखाली मामले में हर रोज नया मोड़ सामने आ रहा है. संदेशखाली मामला में महिलाओं ने ‘निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच’ की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में मामला दायर किया है. यह मामला मंगलवार को जस्टिस बीआर गवाई और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच में दायर किया गया. हालांकि, जजों ने कहा कि इस मामले की सुनवाई अलग से नहीं, बल्कि संदेशखाली के मुख्य मामले के साथ की जाएगी. गौरतलब है कि राज्य सरकार की ओर से दायर मामले की सुनवाई शीर्ष अदालत में इन्हीं जजों की बेंच में हो रही है.

राज्य सरकार की ओर से संदेशखाली को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर किया गया था मामला


पिछले महीने राज्य सरकार की ओर से संदेशखाली को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मामला दायर किया गया था. वहां बीजेपी पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कर उचित जांच की मांग की गई है. 29 अप्रैल को जस्टिस बीआर गवाई की बेंच में मामले की सुनवाई हुई. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी संदेशखाली मामले में राज्य की ओर से वकील हैं. उन्होंने सुनवाई के पहले दिन पूछा कि राज्य की जांच से क्या अधिक जानकारी मिली है.इसे शीर्ष अदालत में जमा करने के लिए समय दिया जाना चाहिए. उनके सवाल के आधार पर जजों ने अगली सुनवाई की तारीख जुलाई में तय की.

Mamata Banerjee : 44 दिन बाद फिर से घायल हुईं ममता बनर्जी, दुर्गापुर में हेलिकॉप्टर की सीट पर बैठते समय अचानक लगी चोट

मामले की सुनवाई जुलाई में संदेशखाली के मामले के साथ की जाएगी

इस बीच, मंगलवार को संदेशखाली महिलाओं के एक समूह ने सुप्रीम कोर्ट में एक अलग मामला दायर कर निष्पक्ष जांच का अनुरोध किया. यह केस मिलने के बाद जज जानना चाहते हैं कि क्या कलकत्ता हाई कोर्ट ने सीबीआई जांच को लेकर कोई आदेश दिया है? वकील ने कहा हां. इसके बाद जजों ने अलग-अलग सुनवाई नहीं करते हुए ऐलान किया कि इस मामले की सुनवाई अगले जुलाई में संदेशखाली के मुख्य मामले के साथ की जाएगी.

West Bengal : ममता बनर्जी का कटाक्ष, मोदी बाबू महंगाई क्यों बढ़ी, हम फ्री राशन दे रहे हैं, आप फ्री भाषण’

Exit mobile version