बिहार शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी स्कूलों के कक्षा 1 से 5 तक के करीब 20 हजार शिक्षकों को विशेष ट्रेनिंग के लिए 25 से 30 मार्च तक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) केंद्र पर उपस्थित होने का आदेश दिया था. जिस वजह से शिक्षकों की होली की छुट्टियां खराब हो गई. ऐसे में कई शिक्षक ट्रेनिंग के लिए केंद्र पर नहीं पहुंचे. जिसके बाद SCERT ने इन शिक्षकों पर कार्रवाई करने के लिए नया फरमान जारी किया है.
SCERT ने जारी किया पत्र
SCERT निदेशक सज्जन आर. के हस्ताक्षर से सभी प्रशिक्षण केंद्रों के प्राचार्यों को जारी पत्र में कहा गया है कि राज्य के सभी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में 25 मार्च से छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुरू किया गया है. प्रशिक्षण के संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को 20 मार्च को ही पत्र के माध्यम से सूचित कर दिया गया था. जिसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए प्रतिनियुक्त भी कर दिया गया है. लेकिन इसके बाद भी कई शिक्षक ऐसे हैं जिन्होंने आवंटित प्रशिक्षण संस्थान में योगदान नहीं दिया है. ऐसे सभी शिक्षकों के एक सप्ताह के वेतन काटे जाने की कार्रवाई की जाएगी.
6 दिनों का है आवासीय प्रशिक्षण
गौरतलब है कि 25 मार्च से 30 मार्च तक सरकारी शिक्षकों का छह दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया है. इस संबंध में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने निर्देश जारी कर कहा था कि प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों का इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होना अनिवार्य है. इसके लिए शिक्षकों की छुट्टियां भी रद्द की गई थी.
शिक्षक संघ ने किया विरोध
शिक्षक संघ ने होली की छुट्टियों के दौरान विशेष प्रशिक्षण आयोजित करने के शिक्षा विभाग के फैसले का भी विरोध किया है. शिक्षक संघ का कहना है कि बिहार में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ जब होली जैसे त्योहार पर शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया हो. इतना ही नहीं 29 मार्च को गुड फ्राइडे की छुट्टी भी रद्द कर दी गई है. उस दिन स्कूलों में परीक्षाएं होनी हैं.
Also Read : बिहार में होली पर शिक्षकों की छुट्टी हुई रद्द तो भड़के तेजस्वी यादव, सीएम से कर दी ये मांग