19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षा बलों ने लश्कर के दो आतंकवादियों को मार गिराया, AK-47, ग्रेनेड लॉन्चर और सेटेलाइट फोन बरामद

Security forces killed two militants in Poonch in Jammu and Kashmir, an aide arrested : श्रीनगर : केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मुगल रोड पर चट्टा पानी इलाके में सुरक्षाबलों ने रविवार को हुए मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया है. वहीं, एक आतंकवादी को पकड़ लिया गया है.

श्रीनगर : केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मुगल रोड पर चट्टा पानी इलाके में सुरक्षाबलों ने रविवार को हुए मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया है. वहीं, एक आतंकवादी को पकड़ लिया गया है.पुंछ के पोशाना इलाके में लश्कर के दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया गया है. इनकी पहचान साजिद और बिलाल के रूप में हुई है. उनके कब्जे से दो एके 47 राइफल, एक बैरल ग्रेनेड लॉन्चर और एक सैटफोन बरामद किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, रक्षा प्रवक्‍ता के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ जिले में मुगल रोड पर चट्टा पानी इलाके में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया. इसके बाद इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने का पता चला. प्रवक्‍ता ने कहा कि इलाके में हाल ही में भारी बर्फबारी हुई.

वहीं, जम्मू और कश्मीर पुलिस ने बताया कि दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है. साथ ही एक सहयोगी को पुंछ के दुगरान पोशाना इलाके में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है.

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, पुंछ के दुगरान पोशाना इलाके में सुरक्षा बलों को आतंकवादियों के होने का पता चला. सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने का प्रस्ताव दिया. इनमें एक स्थानीय और दो पाकिस्तानी शामिल हैं. लेकिन, उन्होंने सुरक्षा टीम पर गोलियां चलायीं. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गया.

सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये. वहीं, पुंछ में पोसाना इलाके से एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें