13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में EVM की निगरानी कैसे की जा रही? DM-SP लगा रहे राउंड, जानिए तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था..

बिहार में दूसरे चरण के मतदान के बाद EVM को वज्रगृह में रख दिया गया है. वज्रगृह सील कर दिए गए हैं. जानिए सुरक्षा कैसे की जा रही..

EVM News: बिहार में दूसरे चरण का मतदान बीते शुक्रवार को संपन्न हो गया है. प्रदेश की पांच संसदीय सीटों के लिए इस चरण में वोट डाले गए. सभी सीटों पर मैदान में उतरे उम्मीदवारों के भाग्य अब ईवीएम में कैद हो गए हैं. 4 जून को अब सभी लोकसभा सीटों के परिणाम एकसाथ आएंगे. जिन सीटों के लिए मतदान संपन्न हो गए हैं, वहां अब ईवीएम की निगरानी स्ट्रांग रूम में की जा रही है. कड़े पहरे में स्ट्रांग रूम में ये ईवीएम रखे गए हैं. जिलों में एसपी व डीएम खुद जाकर सुरक्षा का जायजा लेते दिखे हैं.

भागलपुर में EVM की निगरानी

बिहार की पांच संसदीय सीटें, भागलपुर, पूर्णिया, बांका, किशनगंज और कटिहार के लिए शुक्रवार को मतदान संपन्न हुए हैं. भागलपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर बूथों पर जिन ईवीएम मशीनों में वोट डाले गए उन इवीएम को वज्रगृह में बंद कर दिया गया है. बरारी थाना क्षेत्र स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में वज्रगृह तैयार किया गया है. यहीं अब चार जून को वोटों की गिनती होगी. वज्रगृह परिसर में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी रखी गयी है. कई लेयर में इन मशीनों की सुरक्षा की जा रही है.प्रत्याशियों के कार्यकर्ता भी स्ट्रॉंग रूम के बाहर पहरा दे रहे हैं.

ALSO READ: बिहार के दूसरे चरण में महिलाओं के वोट से तय होगी जीत-हार, हर सीट पर आधी आबादी ने पुरुष वोटरों को पछाड़ा

पूर्णिया में थ्री लेयर सुरक्षा घेरे में स्ट्रांग रूम

पूर्णिया में जिन ईवीएम मशीनों में वोट डाले गए हैं उन्हें पूर्णिया कॉलेज में बनाए स्ट्रांग रूम में रखा गया है. इन ईवीएम को तीन लेयर की सुरक्षा में रखा गया है. पूर्णिया के एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा खुद स्ट्रॉंग रूम जाकर सुरक्षा का जायजा लेते दिख रहे हैं. तीन लेयर सुरक्षा की बात करें तो पहले लेयर में CISF के जवान तैनातहैं. दूसरे लेयर में BMP के जवान पहरा दे रहे हैं और तीसरे लेयर में जिला पुलिस के जवान तैनात हैं जो स्ट्रॉंग रूम की पहरेदारी कर रहे हैं. कॉलेज बिल्डिंग के छत पर भी पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. यह आदेश दिया गया है कि आसपास कोई संदिग्ध दिखे तो उसकी फौरन गिरफ्तारी हो. जगह-जगह पर सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया है.

बांका में ईवीएम की निगरानी…

बांका में पीबीएस कॉलेज व केंद्रीय विद्यालय में वज्रगृह बनाया गया है जहां ईवीएम जमा किए गए हैं. यहां भी तीन लेयर में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जा रही है. 90 जवानों की तैनाती यहां की गयी है.30 सीआइएसएफ, 30 बिहार पुलिस व 30 डीएपी के जवान वज्रगृह का पहरा दे रहे हैं. सीसीटीवी कैमरे के जरिए प्रत्याशी भी वज्रगृह को देख सकते हैं. पीबीएस कॉलेज में बने वज्रगृह में अमरपुर, बांका, बेलहर व कटोरिया एवं केंद्रीय विद्यालय व छात्रावास में धोरैया व सुल्तानगंज विधानसभा का इवीएम रखा गया है.

किशनगंज और कटिहार में ईवीएम की निगरानी..

किशनगंज शहर के उतरपाली सके बाजार समिति में वज्रगृह बनाया गया है जिसकी सुरक्षा कई स्तरीय की गयी है. वज्रगृह के चारो ओर अर्द्धसैनिक बलों के जवान तैनात हैं. वज्र गृह को पूरी तरह सील कर दिया गया है. डीएम तुषार सिंगला व एसपी सागर कुमार भी लगाातर वज्रगृह का जायजा लेने पहुंच रहे हैं. कटिहार शहर के तीनगछिया स्थित बाजार समिति में स्ट्रांग रूम बनाया गया है. ईवीएम आने के बाद इसे सील कर दिया गया है. शनिवार को कटिहार के डीएम मनेश कुमार मीना की देखरेख में स्ट्रांग रूम को सील किया गया. अब ये स्ट्रॉंग रूम मतगणना के दिन ही खुलेगा.संदिग्ध व्यक्ति पर भी नजर रखने का निर्देश डीएम ने दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें