सरायकेला में बाइक दुर्घटना की वजह से 1 की मौत, दूसरा घायल

अनंत बेहरा बाइक से अपने नाती राहुल के साथ अपनी बेटी के घर जा रहे थे. थोड़ी दूर चलने के बाद उन्हें थकान महसूस हुई इस कारण वह अपने नाती राहुल को बाइक चलाने के लिए दिया. इस दौरान राहुल को नींद आ गयी.

By Sameer Oraon | April 28, 2024 6:11 PM

सरायकेला: सरायकेला में बाइक दुर्घटना के कारण एक वृद्धा की मौत हो गयी. जबकि उनके साथ मौजूद दूसरे युवक को हल्की चोट लगी है. घटना रविवार दोपहर 1:30 बजे की है. जानकारी के मुताबिक बाइक चला रहे युवक को नींद आ गयी जिससे उसकी बाइक सड़क किनारे लगे बोर्ड से टकरा गयी. मृतक की पहचान अनंत बेहरा के रुप में हुई है. वहीं जिन्हें हल्की चोट लगी है उसका नाम राहुल सीट है. वह रिश्ते में मृतक का नाती है.

अनंत बेहरा जा रहा था अपनी बेटी का घर

घटना के संबंध में बताया जाता है कि उसके नाना अनंत बेहरा बाइक से अपने नाती राहुल के साथ अपनी बेटी के घर जा रहे थे. थोड़ी दूर चलने के बाद उन्हें थकान महसूस हुई इस कारण वह अपने नाती राहुल को बाइक चलाने के लिए दिया. इस दौरान राहुल को नींद आ गयी. जिससे उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे साईन बोर्ड से जाकर टकरा गई. इस वजह से उसके नाना दूर जा गिरे. इस दुर्घटना में उसके सीने में गहरी चोट लगी. जबकि बाइक चला रहे युवक को हाथ पांव में हल्की चोट लगी. आनन फानन में वहां के स्थानीय लोगों ने ऐंबुलेंस बुलाया और सरायकेला के सदर अस्पताल में दोनों को इलाज के लिए ले गये. जहां चिकित्सकों ने अनंत बेहरा को मृत घोषित कर दिया. जबकि राहुल को हल्की चोट लगने के कारण उनका इलाज चल रहा है.

घायल युवक गुजरात में करता है काम

बताया जाता है कि मृतक सरायकेला के राजनगर प्रखंड के गाजीडीह गांव का रहने वाला था. जबकि मृतक का नाती राहुल सीट मुसाबनी के पास स्थित खड़ीदा गांव का रहने वाला है. वह गुजरात में रहकर किसी कंपनी में काम करता है. रविवार की सुबह वह गुजरात से अपने मामा के घर गाजीडीह पहुंचा था.

Also Read: सरायकेला. चुनाव में धन बल रोकने को निगरानी टीम गठित

Next Article

Exit mobile version