Share Market Opening: देश के जीडीपी के आंकड़ों और ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में आज जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. शानदार प्री-ओपनिंग के बाद, सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स 0.52 प्रतिशत यानी 378.68 अंकों की तेजी के साथ 72,878.98 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 0.62 प्रतिशत यानी 137.15 अंकों की तेजी के साथ 22,119.95 पर व्यापार करता दिख रहा है. तीस शेयरों वाले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक सेंसेक्स पर 24 कंपनियां लाभ में कारोबार कर रही हैं. जबकि, सन फॉर्मा, इनफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजी, हिंदुस्तान यूनिलिवर, एशियन पेंट्स और नेस्ले इंडिया के शेयर लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स पर टॉप गेनर्स में टाटा स्टील, जेएसडब्यू, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शामिल है.
Read Also: 50 रुपये वाला स्टॉक जाएगा 550 के पार, एक साल में दिया 860% का रिटर्न, जानें एक्सपर्ट की राय
सेक्टरों का क्या है हाल
Share Market: निफ्टी पर फॉर्मा और हेल्थकेयर को छोड़कर बाकि सभी सेक्टर लाभ में कारोबार कर रहे हैं. बैंक, पीएयसू बैंक, मेटल, ऑटो और ऑयल एंड गैस में खास तेजी देखने को मिल रही है. बताया जा रहा है कि फिलिस्तिन वार में युद्ध विराम की संभावना 100 से अधिक लोगों की मौत के बाद जटिल हो गयी है. इसके कारण कच्चे तेल की कीमतों में आग लग गया है. वहीं, कल रात अमेरिकी बाजार रिकॉर्ड हाई बंद हुए थे. नैस्डैक करीब एक परसेंट उछला था. आज ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं. एशिया में निक्केई एक परसेंट से ज्यादा चढ़ा है. गिफ्ट निफ्टी में 25 अंकों की बढत देखने को मिल रही है.
कैसा था कल का बाजार
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में स्थानीय शेयर बाजार बृहस्पतिवार को तेजी के साथ बंद हुआ. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 195.42 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 72,500.30 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 72,730 तक गया जबकि नीचे में 72,099.32 अंक तक आया. पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 31.65 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,982.80 अंक पर बंद हुआ. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि कारोबार के अंतिम घंटे में लिवाली से बाजार में तेजी आई. इस सप्ताह कई महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़े जारी होने हैं, इसको देखते हुए निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया है.