15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Smart City: मेंटेनेंस के अभाव में भागलपुर में कैमरों पर धूल, सोलर लाइट पर झाड़ियां

भागलपुर शहर में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत किए जा रहे कार्यों की समुचित देखरेख नहीं हो रही है. जिस वजह से इन कार्यों से शहर के लोगों को इसका पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है.

ललित किशोर मिश्र, भागलपुर. शहर में स्मार्ट सिटी (smart city) योजना लगभग पूर्ण होने को है. जून 24 में योजना की मियाद पूरी हो रही है. योजना के तहत 19 विकास कार्य होने थे, इनमें 15 पूर्ण हो चुके हैं और चार पर काम जारी है. पूर्ण हो चुके 15 कार्यों में से जो काम एजेंसी के माध्यम से करवाया गया, उसकी समुचित देखरेख नहीं हो रही है. जिस वजह से इन कार्यों से शहर के लोगों को अधूरा लाभ ही मिल पा रहा है.

कई सीसीटीवी कैमरे झुके, कई सोलर लाइट व प्लेट के ऊपर झाड़ियां

शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर सीसीटीवी के माध्यम से ई- चालान काटे जा रहे हैं, लेकिन इन कैमरों के मेंटेनेंस पर किसी का ध्यान नहीं है. कुछ जगह पर कैमरा झुक गये हैं. कैमरे की स्क्रीन पर जमे धूल को भी साफ नहीं किया जा रहा है. तिलाकमांझी से बरारी रूट पर लगे कैमरे की सफाई लगाने के बाद से भी नहीं हुई. इतना ही नहीं शहर में लगे सोलर लाइट में से कई लाइट पर झाड़ी तक उग आये हैं. ये झाड़ी सोलर प्लेट तक चले गये हैं. लेकिन इसे साफ करने वाला कोई नहीं है. वहीं सैंडिस कंपाउंड की बाउंड्री के ऊपर लगे लोहे के ग्रील के एंगल झुक गये हैं. बाउंड्री के बाहर चारों ओर लगाये पौधे रख-रखाव के बिना सूख रहे हैं.

कई जगहों पर पेबर ब्लॉक धंसे, ई-टॉयलेट भी अभी तक चालू नहीं

शहर में कई जगहों पर सड़क किनारे लगे पेबर ब्लॉक धंस गये हैं. जिसे देखने वाला कोई नहीं है. निगम परिसर से लेकर कई जगहों पर ई-टॉयलेट लगाये गये हैं. इन्हें लगे महीनों बीत गए, लेकिन इसे चालू नहीं किया जा सका है. सबसे बड़ी बात यह है कि कुछ जगहों पर ई- टॉयलेट रख-रखाव के बिना खराब होने लगे हैं. सरकारी बस स्टैंड परिसर में लगाये गये ई-टॉयलेट के आगे का कुछ भाग धंस गया है.

कई जगहों पर एलइडी स्क्रीन बंद

शहर के कई एलइडी स्क्रीन जो स्मार्ट सिटी के द्वारा लगाये गये थे, उचित रख-रखाव के बिना बंद पड़े हैं. जो बंद पड़े हैं उसे ठीक नहीं किया गया है कुछ जगहों पर फिर से नया स्क्रीन लगा दिया गया. जाहिर है पुराने की मरम्मत की जगह नये की खरीद पर अधिक राशि खर्च हुई होगी.

कितने की है योजना, कितने हुए खर्च

स्मार्ट सिटी योजना नौ सौ करोड़ की है. अभी तक आठ सौ 15 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. कुल 19 योजनाओं में से 15 का काम पूरा हो गया. चार योजना बरारी रिवर फ्रंट, भैरवा तालाब, मल्टी लेबल पॉकिंग व एयरपोर्ट का काम जारी है. मल्टी लेबल पार्किंग का मंगलवार को ट्रायल भी हुआ है.

स्मार्ट सिटी के जहां काम हुए हैं, वहां पर नजर रखी जा रही है. एजेंसी के कर्मी लगातार मानिटरिग कर रहे हैं. जहां पेबर ब्लॉक धंस गये हैं उसे ठीक किया जाता है. सोलर अगर झाड़ी से ढक गया है जो उसे टीम हटायेगी. कैमरा भी चेक किया जाता है. स्मार्ट सिटी अपने कामों के प्रति सजग है.

पंकज कुमार, पीआरओ स्मार्ट सिटी लिमिटेड भागलपुर .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें