बेगूसराय. जिले के बरौनी में लोकसभा चुनाव को लेकर जगह जगह चेक पोस्ट बनाये जाने व जिला प्रशासन की सख्ती के बावजूद अपराधियों का मनोबल घटने का नाम नहीं ले रहा है. एक ऐसी ही घटना फुलवड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 28 के उत्तर स्थित पूर्व के शोकहरा दो का वार्ड 07 एवं वर्तमान धनकौल पंचायत के वार्ड 17 से सामने आ रही है, जहां दिनदहाड़े रविवार की सुबह लगभग 10 बजे बेखौफ स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने लगभग आठ राउंड फायरिंग की. इस घटना के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना फुलवड़िया थाना पुलिस को दी. जिसके बाद फुलवड़िया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है. स्थानीय ग्रामीण एवं प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक उजला रंग का स्कॉर्पियो गाड़ी में चार की संख्या में बदमाश दोनों हाथो में पिस्टल लिये पहले रिलायंस जियो पेट्रोल पंप पर फिल्मी स्टाइल में गाड़ी को स्पीड में घुमाया पंप के मुख्य द्वार पर खड़ा एक ड्राइवर पर गोली तानी फिर बगराहाडीह बिजली विभाग कार्यालय के पास और घटनास्थल के पास जाने वाला राय टोला के मुख्य द्वार के पास तेघड़ा से जीरोमाइल की ओर जा रहे एक ट्रक चालक पर गोली तान दी लेकिन गोली चलाया नहीं. डर के कारण ट्रक चालक ट्रक रोककर वहीं रूक गया. उसके बाद चार की संख्या में स्कॉर्पियो सवार अपराधी राय टोला बगराहाडीह घुसकर दोनों हाथों में पिस्टल लिये दिलीप राय के घर पर लगभग आठ राउंड फायरिंग किया. उक्त घटना में उसी टोला का निवासी रवि और भोला जो दिलीप राय के घर पर मैजिक गाड़ी से गेहूं का बोरा उतार रहा था उसपर भी जान से मारने की नियत से बदमाशों ने गोली चलाई लेकिन मौके की नजाकत को समझते हुये रवि और भोला दिलीप राय के घर में घूस गये और लोहा वाला गेट बंद कर अपनी सुरक्षा की. बदमाशों ने चदरा वाले गेट पर भी गोली चलाई और ग्रामीणों को जुटता देख सभी चार बदमाश गाड़ी पर सवार होकर भाग निकला. हलांकि इस घटना में ग्रामीणों ने एक बदमाश की पहचान तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत दनियालपुर गांव निवासी फुदुआ के रूप में किया है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि बगराहाडीह राय टोला निवासी शंकर राय उर्फ अमीत राय जमीन बेचकर एक ट्रक, एक स्कार्पियों एवं एक कार खरीदा. और अपने चार संतान जो सभी बेटी ही है में तीन की शादी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं का बड़ा दामाद (बेटी ने अपनी मर्जी से दूसरी शादी प्रेमविवाह) जो दबंग और मनचला है ने अपने ससुर का सभी गाड़ी जबरदस्ती कब्जा कर लिया था. गाड़ी की सभी लेबलीटी शंकर राय को देखनी पड़ती थी. बड़ी बेटी और मनचला दामाद उसकी मजबूरी समझने को तैयार नहीं थे. लाचार होकर शंकर राय उर्फ अमित राय अपने चार पांच ग्रामीणों के साथ इस मामले का पंचायत करने दनियालपुर फुदूआ के आवास पर पहुंचे जहां पर सबों के साथ मनचला फुदूआ के द्वारा अभद्र व्यवहार कर सबों को भगा दिया गया और दो दिन बाद ससुराल राय टोला बगराहाडीह पहुंचकर पंचायत करने गये रवि को दिलीप राय के घर के बाहर देखकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. लोगों ने बताया कि भगवान का शुक्र है कि उक्त गोलीबारी की घटना में किसी को गोली नहीं लगी. ग्रामीणों एवं प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घटनास्थल पर से फुलवड़िया पुलिस ने पांच छह की संख्या में खोखा बरामद किया. वहीं इस संबंध में फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह ने बताया कि ससुर दामाद का मामला है. कितने राउंड फायरिंग हुई है यह स्पष्ट नहीं हुआ है. हम दूसरे क्षेत्र में हैं. दूसरे पदाधिकारी को भेजे हैं. वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कहा कि फुलवड़िया थानाध्यक्ष का व्यवहार निराशजनक था. घटनास्थल पर लोहा के गेट व दीवार पर गोली के निशान साफ देखे जा सकते हैं. लोगों का यह भी कहना है कि एक दिन पूर्व से ही पीड़ित का मनचला दामाद स्कॉर्पियो से चहलकदमी करता देखा जा रहा था लेकिन इस प्रकार की घटना को वह अंजाम देगा यह किसी को पता नहीं था.
BREAKING NEWS
बेगूसराय में दामाद ने ससुराल पहुंचकर दिनदहाड़े की अंधाधुंध फायरिंग, दहशत में ग्रामीण
बेगूसराय. जिले के बरौनी में लोकसभा चुनाव को लेकर जगह जगह चेक पोस्ट बनाये जाने व जिला प्रशासन की सख्ती के बावजूद अपराधियों का मनोबल घटने का नाम नहीं ले रहा है. एक ऐसी ही घटना फुलवड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 28 के उत्तर स्थित पूर्व के शोकहरा दो का वार्ड 07 एवं वर्तमान धनकौल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement