गोड्डा जिले में नौ नये थाना प्रभारियों का एसपी ने किया पदस्थापन, जानें कौन से थाना प्रभारी कहां गए
बोआरीजोर थाना परिसर में पहुंचकर नवनियुक्त थाना प्रभारी विजय केरकट्टा ने योगदान लिया. नवनियुक्त थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में अमन शांति बनाने के लिए पुलिस द्वारा हर संभव कोशिश की जाएगी तथा अपराध मुक्त थाना बनाने की प्रयास किया जाएगा.
गोड्डा एसपी नाथू सिंह मीणा द्वारा जिले में नौ नये थानेदार का पदस्थापन जिले में किया गया है. साथ में एक सीसीआर के प्रभारी भी बनाये गये हैं. पुराने सभी पुलिस कर्मी के स्थानांतरित होने के उपरांत जिले के विभिन्न थानों में थाना प्रभारी का पद खाली था. नये थाना प्रभारियों के गोड्डा में योगदान दिये जाने के बाद कुल नौ थाना प्रभारी को पदस्थापित किया गया है.
नये पदस्थापित थाना प्रभारियों की सूची
पुलिस पदाधिकारी कहां गये पुनि एडुबेल गेस्टेन बागे प्रभारी, सीसीआर गोड्डा
पुनि दिनेश कुमार महली पुनि सह थाना प्रभारी, गोड्डा नगर पुअनि विजय कुमार केरकेट्टा थाना प्रभारी, बोआरीजोर
पुअनि सत्यदीप थाना प्रभारी, बंसतराय पुअनि अभिनव आनंद थाना प्रभारी, पथरगामा
पुअनि पंकज कुमार सिंह थाना प्रभारी, ठाकुरगंगटी पुअनि नीतीश अश्विनी थाना प्रभारी, मेहरमा
पुअनि राहुल कुमार चौबे थाना प्रभारी, बलबड्डा पुअनि शिवदयाल सिंह थाना प्रभारी, महागामा
पुअनि राजन कुमार राम थाना प्रभारी, हनवारा
नवनियुक्त थाना प्रभारी ने लिया योगदान
बोआरीजोर थाना परिसर में पहुंचकर नवनियुक्त थाना प्रभारी विजय केरकट्टा ने योगदान लिया. नवनियुक्त थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में अमन शांति बनाने के लिए पुलिस द्वारा हर संभव कोशिश की जाएगी तथा अपराध मुक्त थाना बनाने की प्रयास किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस पब्लिक समन्वय बनाये रखने के लिए शांति समिति की बैठक समय-समय पर बुलायी जाएगी. क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी ग्रामीणों के साथ समय-समय पर समन्वय बनाकर कार्य किया जाएगा तथा जितने भी पेंडिंग मामले हैं, इसका निष्पादन जल्द करने की कोशिश की जाएगी. फरार चल रहे वारंटी को भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. आपसी भाईचारा एवं सद्भाव बना रहे, इसके लिए पुलिस लगातार ग्रामीणों से संपर्क बनाकर कार्य करेगी.