West Bengal : एसएससी मामले को लेकर सुकांत मजूमदार ने राज्य सरकार पर बोला हमला, कह दी बड़ी बात
West Bengal : सुकांत मजूमदार ने बोलपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार प्रिया साहा के समर्थन में रोड शो किया. सुकांत ने तृणमूल पर हमला करते हुए कहा, चुनाव आते ही तृणमूल चुनाव को देख बंगाली बंगाली करने लगती है.लेकिन ये बंगालियों के लिए कुछ नहीं करते. भाजपा बंगालियों के लिए सोचती है.
बोलपुर, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल में बोलपुर लोकसभा सीट से खड़ी भाजपा प्रार्थी प्रिया साहा के समर्थन में बुधवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार (Sukant Majumdar) ने बोलपुर में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा की राज्य सरकार संस्थागत चोर हैं. सुप्रीम कोर्ट ने इस पर मुहर लगा दी है. उन्होंने कहा, अभी तक बीजेपी सिर्फ चोर कहती थी. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने साफ कहा है ‘सिस्टमिक फ्रॉड’.
प्रिया साहा के लिए सुकांत ने किया रोड शो
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव प्रचार के दौरान इसी सिलसिले में तृणमूल सरकार पर हमला बोला. रवीन्द्र जयंती के अवसर पर सुकांत ने बोलपुर के जामबुनी में कविगुरु की मूर्ति पर माला चढ़ाया. उनके साथ भाजपा की बोलपुर लोकसभा क्षेत्र की उम्मीदवार प्रिया साहा और संगठनात्मक जिला अध्यक्ष अष्टम मंडल भी मौजूद थे. सुकांत मजूमदार ने बोलपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार प्रिया साहा के समर्थन में रोड शो किया . बोलपुर कचहरीपट्टी से लॉज मोड़ तक लगभग एक किलोमीटर रोड शो किया. सुकांत ने तृणमूल पर हमला करते हुए कहा, चुनाव आते ही तृणमूल चुनाव को देख बंगाली बंगाली करने लगती है.लेकिन ये बंगालियों के लिए कुछ नहीं करते. भाजपा बंगालियों के लिए सोचती है. सुकांत मजूमदार ने इस दौरान तृणमूल के भ्रष्टाचार और घोटालों के साथ अनुब्रत मंडल पर भी हमला बोला.
शांतिनिकेतन में रवींद्र जयंती पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
रवींद्र जयंती पर बुधवार को विश्व धरोहर शांतिनिकेतन में रौनक रही. सुबह से ही विश्वभारती के वैतालिक, ब्रह्म उपासना में वैदिक मंत्रोच्चार, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ गुरुदेव की जयंती मनायी गयी. विश्वभारती के कार्यवाहक कुलपति संजय कुमार मल्लिक सहित प्रोफेसर, छात्र-छात्राएं, पूर्व छात्र उपस्थित थे. सुबह विश्वभारती के मुख्य प्रांगण में वैतालिक आयोजित हुआ. रवींद्र भवन में कविता गायी गयी. पूजा-कक्ष में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ब्रह्मा पूजन हुआ. फिर माधवी वितान में रवींद्र जन्मोत्सव आयोजित हुआ.