पश्चिम बंगाल : रद्द नियुक्तियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के रुख का स्वागत जताते हुए तृणमूल ने कहा : सत्य की हुई जीत
पश्चिम बंगाल : एसएससी मामले को लेकर भाजपा पर तंज कसते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा बंगाल की छवि खराब करने के उद्देश्य से भाजपा के फेंके ‘विस्फोटक’ को सुप्रीम कोर्ट ने निष्प्रभावी कर दिया.
कोलकाता,अमित शर्मा : पश्चिम बंगाल में एसएससी (SSC) के जरिये स्कूलों में हुई 25,753 नियुक्तियों को रद्द करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने अगली सुनवाई होने तक स्थगनादेश दिया है. यानी सुप्रीम कोर्ट में 16 जुलाई को होने वाली सुनवाई के पहले तक नौकरियां बहाल रहेंगी. सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश का बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने स्वागत जताया है.
ममता बनर्जी ने कहा : सत्य की हुई जीत
मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में न्याय पाकर मैं वास्तव में खुश और मानसिक रूप से संतुष्ट हूं. पूरे शिक्षक समुदाय को मेरी बधाई और माननीय सुप्रीम कोर्ट के प्रति मेरा हार्दिक सम्मान. इस मामले को लेकर सांसद व तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल की छवि खराब करने और राज्य सरकार को अस्थिर करने के लिए पिछले सप्ताह भाजपा द्वारा कथित फेंके गये ‘विस्फोटक’ को निष्प्रभावी कर दिया है. सत्य की जीत हुई है. हम सभी बाधाओं को पार करते हुए अपनी अंतिम सांस तक लोगों के साथ व उनके हितों की रक्षा के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे.
भाजपा के फेंके ‘विस्फोटक’ को सुप्रीम कोर्ट ने निष्प्रभावी कर दिया : अभिषेक बनर्जी
एसएससी मामले को लेकर भाजपा पर तंज कसते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा बंगाल की छवि खराब करने के उद्देश्य से भाजपा के फेंके ‘विस्फोटक’ को सुप्रीम कोर्ट ने निष्प्रभावी कर दिया.कुणाल घोष ने कहा, राज्य सरकार बार-बार जो कह रही है कि मानवता की रक्षा के लिये नौकरियां नहीं रद्द की जानी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सकारात्मक प्रतिबिंब अभी समझा जा सकता है.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी का तंज, भाजपा ने लोकसभा चुनाव जीतने के लिए झूठ का तैयार किया खाका