बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम लोकसभा सीट से खड़े भाजपा प्रार्थी देवतानु भट्टाचार्य के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कोई धांधली नहीं चलेगी. यदि कोई धांधली करता है तो उसकी खैर नहीं. जिसका जो वोट होगा वही अपना वोट देगा. यदि कोई शासक दल का नेता मतदान केंद्र में कोई दादागिरी करता है तो उसे केंद्रीय वाहिनी देख लेंगे. क्योंकि ममता पुलिस की इस चुनाव में कोई रोल नहीं है. आप लोग निडर होकर अपना वोट देने जाने. गौरतलब है कि शुभेंदु अधिकारी ने आज ही बीरभूम जिले के रामपुरहाट में भी जनसभा को संबोधित किया. वही सिउड़ी दो ब्लॉक के पुरंदरपुर में भाजपा प्रार्थी देवतानु भट्टाचार्य के समर्थन में रोड शो किया.
शुभेंदु अधिकारी ने अनुब्रत मंडल पर किया कटाक्ष
शुभेंदु अधिकारी ने कहा की आप के एक वोट का कीमत बहुत है. देश को सुरक्षित रखने के लिए यह वोट है. मोदी जी के विकास के लिए यह वोट है. इसलिए सुबह ही अपने मतदान केंद्र पर आप पहुंच जाए. शुभेंदु ने कहा की वर्ष 2021 के पूर्व काफी अत्याचार आप लोग सहे है.मैं केस्टो को भी सतर्क किया था. अभी केस्टो (अनुब्रत मंडल) कहा है सभी को पता है. इसलिए यहां के शासक दल के नेता संभल जाए. अन्यथा चुनाव के बाद क्या होगा आप खुद जान जायेंगे. शुभेंदु ने कहा की अनुब्रत मंडल के बॉडी गार्ड सहगल हुसैन बीरभूम के एसपी बन गए थे. ओसी, आईसी का पोस्टिंग कराते थे. आज सहगल तिहाड़ जेल का हवा अनुब्रत के साथ खा रहे है.
Narendra Modi : चुनावी रैलियों के लिए फिर बंगाल आयेंगे नरेन्द्र मोदी व अमित शाह
भाजपा संग्रामी कार्यकर्ताओं को मिलेगा पांच हजार का संग्रामी भत्ता
शुभेंदु ने कहा की मेरे सामने पांच हजार लोग खड़े है. सिउड़ी दो ब्लॉक में क्या लोग नहीं है या यहां गणतंत्र नहीं है.नुरुल इस्लाम तुम्हे जवाब देना होगा.शुभेंदु ने लोगों को हुंकार भरते हुए कहा की आप लोग पंचायत का बदला इस चुनाव से ले.कमल छाप में वोट देकर तृणमूल से बदला लेना होगा.जो भाजपा के आठ लोग साहस दिखाकर पंचायत चुनाव में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था उन सभी को भाजपा संग्रामी कार्यकर्ताओं को भाजपा सरकार आने पर पांच हजार का संग्रामी भत्ता दिया जायेगा. शुभेंदु ने कहा बालू चोर तृणमूल, एक सौ दिन , आवास ,पत्थर,कोयला, गौ क्या कया चोरी नहीं किया इस तृणमूल सरकार ने.इसका जवाब जनता इस बार चुनाव में देंगी.