18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Swati Maliwal से बदसलूकी मामला, संजय सिंह बोले- होगी कड़ी कार्रवाई

Swati Maliwal: आम आदमी पार्टी की नेता और महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में आप नेता संजय सिंह ने कहा, आरोपी के खिलाफ जल्द कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Swati Maliwal: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक विभव कुमार ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी की. उन्होंने कहा कि आप सुप्रीमो केजरीवाल इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे.

संजय सिंह ने घटना की निंदा की

संजय सिंह ने मंगलवार को मालीवाल मामले को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और कहा कि यह एक निंदनीय घटना है. उन्होंने कहा, कल मालीवाल अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गई थीं. जब वह ड्राइंग रूम में उनसे मिलने का इंतजार कर रही थीं, तो विभव कुमार ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. यह बेहद निंदनीय घटना है. केजरीवाल ने इस घटना का संज्ञान लिया है और कड़ी कार्रवाई करेंगे.

मालीवाल ने केजरीवाल के निजी स्टाफ पर लगाया मारपीट का आरोप

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मालीवाल सोमवार को सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन गईं और आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी स्टाफ के एक सदस्य ने मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर उनके साथ मारपीट की. पुलिस को अभी तक औपचारिक शिकायत नहीं मिली है.

स्वाति मालीवाल के आरोपों को लेकर एमसीडी में हंगामा

आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के आरोपों को लेकर यहां दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) सदन में मंगलवार को हंगामा खड़ा हो गया. हंगामे के बीच महापौर ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.

एमसीडी में केजरीवाल इस्तीफा दो के लगे नारे

कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा और कांग्रेस के पार्षद आसन के करीब आकर केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाने लगे और घटना को लेकर उनके इस्तीफे की मांग करने लगे. उन्होंने केजरीवाल हाय-हाय और केजरीवाल इस्तीफा दो के नारे लगाए.

बीजेपी ने जांच की मांग की

बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, हम जानते हैं कि विभव कुमार अरविंद केजरीवाल के सहयोगी हैं और उनका सारा काम संभालते हैं. उन्हें किसने जानकारी दी? उन्हें निर्देश किसने दिए? इस सब की जांच होनी चाहिए. 36 घंटे के बाद संजय सिंह जो कार्रवाई को बात कर रहे हैं, बेहतर होता वे खुद पुलिस के पास जाते और शिकायत दर्ज कराते. लेकिन मालीवाल को खुद शिकायत दर्ज कराना पड़ा.

Also Read: अरविंद केजरीवाल को सीएम पद से हटाने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की, उपराज्यपाल पर छोड़ा फैसला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें