जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में अब अप्रेंटिस की परीक्षा अप्रैल माह में होगी. इसको लेकर पहले से हुए समझौता के आधार पर अप्रेंटिस की बहाली होगी. इसके तहत कर्मचारियों के बच्चों के अलावा बाहरी के लिए अप्रेंटिस की बहाली उसी तरह से निकलेगी, जिस तरह से टाटा स्टील में निकलती है. अब तक टाटा मोटर्स में सिर्फ अप्रेंटिस एक्ट के तहत ट्रेनिंग करायी जाती थी, लेकिन नौकरी कंपनी के भीतर नहीं होती थी.
कर्मचारियों के बच्चों की अप्रेंटिस में बहाली
इस बार टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमित सिंह तोते और महामंत्री आरके सिंह की जोड़ी ने सलाहकार प्रवीण सिंह के साथ मिलकर जो समझौता किया है, उसके तहत कर्मचारियों के बच्चों की अप्रेंटिस में बहाली होगी और वहीं से कंपनी में भी बहाली होती जायेगी. इन सारे बच्चों को बहाली के बाद भी कंपनी की ओर से डिप्लोमा और इंजीनियरिंग भी करायी जायेगी. इनकी पोस्टिंग भी जमशेदपुर में होगी. अब अप्रैल माह से ही कर्मचारियों के बच्चों का रजिस्ट्रेशन भी शुरू होगा, जो काफी साल से बंद था. अब नये सिरे से रजिस्ट्रेशन होगा, जिसके बाद उनको रजिस्ट्रेशन के बच्चों की बहाली का भी रास्ता खुलेगा.
कर्मचारियों के बच्चों की नौकरी भी होने लगेगी
सूत्रों के मुताबिक, अभी अस्थायी कर्मचारियों के स्थायीकरण की प्रक्रिया चल रही है. योजना थी कि मार्च में ही इसको पूरा कर लिया जाये, लेकिन यह नहीं हो पाया. अब अप्रैल तक इस काम को पूरा कर लिया जाना है. अभी स्थायीकरण के बाद अप्रेंटिस की बहाली निकलने से कर्मचारियों के बच्चों की नौकरी भी होने लगेगी. इसके अलावा जमशेदपुर में ही सारे कर्मचारी रहे, इसके लिए भी उपाय किये गये है क्योंकि किसी का ट्रांसफर नहीं हो पायेगा.