पटना में छात्रा को डरा-धमका कर दुष्कर्म करते थे शिक्षक और पड़ोसी, जमुई में युवक ने घर में घुसकर विधवा की लूटी इज्जत
Bihar Crime News: बिहार में दुष्कर्म की हैरान करने वाली घटनाएं सामने आयी हैं. एक छात्रा और विधवा की इज्जत लूटी गयी.
पटना के पाटलिपुत्र थाना इलाके में किराये के मकान में रहने वाली एक 15 वर्षीया छात्रा को डरा-धमका कर पड़ोसी व शिक्षक द्वारा कई दिनों से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. परिजनों को इसकी जानकारी उस समय मिली, जब उसकी तबीयत खराब हो गयी. पेट में लगातार दर्द के कारण उसका अल्ट्रासाउंड कराया गया और गर्भवती होने की बात सामने आ गयी.
दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक व पड़ोसी भेजे गए जेल
नाबालिग पीड़िता ने पड़ोसी व शिक्षक की सारी करतूत अपने परिजनों को बता दी. इसके बाद पिता ने पड़ोसी विपिन कुमार व सरकारी स्कूल के शिक्षक अखिलेश कुमार के खिलाफ पाटलिपुत्र थाने में मामला दर्ज करा दिया. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पाटलिपुत्र पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की पुष्टि की और बताया कि पीड़िता का कोर्ट में बयान दर्ज करा दिया गया है. साथ ही पीड़िता की मेडिकल जांच भी करायी गयी है. इधर, इस मामले में डीएनए जांच भी करायी जा सकती है.
शादी का झांसा देकर यौनशोषण का आरोपित गिरफ्तार
एक अन्य मामले में पटना के कोतवाली थाने की पुलिस ने शादी का झांसा देकर यौनशोषण करने के आरोपित मो जुनैद को गिरफ्तार कर लिया. वह मूल रूप से हाजीपुर का रहने वाला है और कोतवाली इलाके में बैग निर्माण का वर्कशॉप चलाता है, जबकि पीड़ित महिला मेस चलाती है. महिला ने पुलिस को बताया था कि जुनैद उसके साथ तीन साल तक रहा और शादी का झांसा देकर यौनशोषण किया. साथ ही व्यवसाय करने के नाम पर 20 लाख रुपये भी ले लिये.
घर में सो रही महिला के साथ गांव के युवक ने किया दुष्कर्म
जमुई के खैरा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक विधवा महिला के साथ गांव के ही एक व्यक्ति ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित महिला ने घटना को लेकर खैरा थाना में आवेदन दिया है. महिला ने बताया कि बीते गुरुवार की रात लगभग 10 बजे अपने घर में सो रही थी. तभी अचानक कुछ गिरने की आवाज सुनकर नींद खुली, तो देखा कि एक युवक घर में घुस आया था. युवक पास आया और मुंह दबा दिया और हल्ला करने से मना किया. उसने मेरे साथ मारपीट किया और बलपूर्वक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
इज्जत लूटकर भाग गया आरोपित
महिला ने बताया कि इसके बाद वो घर से भाग निकला. अचेत अवस्था में ही रोती बिलखती सो गई. सुबह जब उठी तो रोने की आवाज सुनकर गांव के लोग पहुंचे, फिर मैंने घटना की जानकारी दी. बताते चलें कि घटना की सूचना पाकर गांव वालों ने इसकी सूचना ईआरएसएस डायल 112 को दी. जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची और उक्त आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और घटना की छानबीन की जा रही है.