जमशेदपुर में ठाकुर अनुकूल चंद्र का मना 136वां जन्मोत्सव, 40 अनुयायियों ने ली दीक्षा
लौहनगरी जमशेदपुर में रविवार को श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र का 136वां जन्मोत्सव व काशीडीह सत्संग विहार टाटानगर का 27 उद्बोधन दिवस मनाया गया.
जमशेदपुर: लौहनगरी जमशेदपुर में परम प्रेममय श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र का 136वां जन्मोत्सव व काशीडीह सत्संग विहार टाटानगर का 27 उद्बोधन दिवस हर्ष उल्लास के साथ एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में मनाया गया. अनुष्ठान का शुभारंभ रविवार की सुबह साढ़े पांच बजे प्रात:कालीन प्रार्थना के साथ हुआ. धर्म ग्रंथों से वाणी पाठ किया गया. धर्म सभा में श्री श्री ठाकुरजी द्वारा दिये गये संदेशों को देवघर सत्संग ठाकुर बाड़ी से आये सीपाइ बाबू ने अनुयायियों को सुनाया. अंत में सभी ने अपने आराध्य गुरु के दिखाये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.
विधायक सरयू राय ने किया उद्घाटन
विधायक सरयू राय द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. धर्म सभा में अतिथि के रूप में विधायक मंगल कालिंदी, पूर्व विधायक मेनका सरकार, नेता विनोद सिंह, नेता अभय सिंह, पूर्व जिला पार्षद राजकुमार सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा शामिल रहे. धर्म सभा का संचालन गंगा प्रसाद सिंह सह प्रति ऋत्विक ने किया.
बैजंती दास ने मातृ सम्मेलन को किया संबोधित
धर्म सभा में श्री श्री ठाकुरजी द्वारा दिये गये संदेश को देवघर सत्संग ठाकुर बाड़ी से आये सीपाइ बाबू ने अनुयायियों के समक्ष रखा. आगे बारीडीह से आयीं बैजंती दास ने मातृ सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने माताओं के आचार, आचरण पर संबोधन रखा. मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही. ऋत्विक द्वारा आये हुए 40 शिष्यों को दीक्षा ग्रहण करवाया गया. इसके बाद सभी ने अपने आराध्य गुरु के दिखाये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.