बेगूसराय. साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में रविवार को विरोधियों ने शशिशेखर राय के डेरा पर धावा बोल दिया और लाठी डंडे से प्रहार कर शशिशेखर राय और निरंजन राय कि बेरहमी से पिटाई कर अधमरा कर दिया.घटना की सूचना मिलते ही उसके परिजन वहां पहुंचकर थाना को घटना की सूचना दी और घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने दोनों को बेगूसराय रेफर कर दिया.घटना के संबंध में घायल के परिजनों ने बताया कि गांव के ही सच्चिदानंद राय के साथ पूर्व से ही जमीन विवाद चल रहा है. जमीन विवाद के कारण कई बार मारपीट और गोलीबारी की घटना हुई है. घटना को लेकर शशि शेखर राय ने थाना में एफआइआर दर्ज कराया है जिसमें कई आरोपी जेल भे गया है.जेल से छूटने के बाद सच्चिदानंद राय और उसके परिवार के लोग बार बार केस वापस लेने के लिए दबाव बनाता रहा है लेकिन उसकी बात नहीं मानी गयी. रविवार को शशिशेखर और भतीजा निरंजन राय दोनों डेरा पर बैठा था तभी केस वापस नहीं लेने के कारण गुस्साए विरोधी रविवार को अचानक विरोधी करीब एक दर्जन लोगों के साथ डेरा पर धावा बोल दिया और बिना कुछ कहे सभी लाठी डंडे से प्रहार करना शुरू कर दिया चिल्लाने के बाद घर के लोग जब तक आये. तब तक दोनों को अधमरा कर सभी हमलावर फरार हो गया. इस घटना में शशिशेखर राय और भतीजे निरंजन राय गंभीर रूप से घायल हो गया है. इस मामले में थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया है कि पुरानी जमीन विवाद में मारपीट की घटना हुई है. जिसमें दो लोग घायल हैं. घायल का बेगुसराय में इलाज चल रहा है.पीड़ित की ओर से अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है.आवेदन प्राप्त होने पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बेगूसराय के साहेबपुरकमाल में जमीनी विवाद में हुए मारपीट में दो घायल
बेगूसराय. साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में रविवार को विरोधियों ने शशिशेखर राय के डेरा पर धावा बोल दिया और लाठी डंडे से प्रहार कर शशिशेखर राय और निरंजन राय कि बेरहमी से पिटाई कर अधमरा कर दिया.घटना की सूचना मिलते ही उसके परिजन वहां पहुंचकर थाना को घटना की सूचना दी और घायल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement