Today News Wrap: दिल्ली LG तक पहुंचा मालीवाल मारपीट मामला, PM Modi ने किया अपने वारिस को लेकर खुलासा, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें
Today News Wrap: लोकसभा चुनाव के छठ चरण के प्रचार में सियासी दल और राजनेता जा जान से जुटे हैं. आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इधर, सुप्रीम कोर्ट से हेमंत सोरेन को झटका लगा है. उनकी जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में कल फिर सुनवाई होनी है. इनसबके बीच पीएम मोदी ने अपने वारिस को लेकर खुलासा किया है. पढ़ें आज की बड़ी खबरें जो बनी रही दिनभर की सुर्खियां.
दिल्ली LG तक पहुंचा मालीवाल मारपीट मामला
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर में मौजूद सभी स्टाफ का बयान दर्ज किया है. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट
अरविंद केजरीवाल ने जमशेदपुर में भरी हुंकार, कल्पना सोरेन को बताया झांसी की रानी
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. केजरीवाल ने पीएम मोदी पर जम कर निशाना साधा. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट
अखिलेश यादव की आजमगढ़ जनसभा में बेकाबू हुए सपा कार्यकर्ता
समाजवादी पार्टी की जनसभाओं में कार्यकर्ता को जोश बेकाबू हो रहा है. फूलपुर और प्रयागराज के बाद आजमगढ़ में भी अखिलेश यादव की जनसभा में कार्यकर्ता बेकाबू हो गए. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट
ईरान में 28 जून को होंगे इलेक्शन
ईरान में हर 4 साल में राष्ट्रपति के लिए चुनाव होता है. इससे पहले 2021 में ईरान में चुनाव हुआ था. जिसके रईसी की जीत हुई थी. ऐसे में अगला राष्ट्रपति चुनाव 2025 में प्रस्तावित था. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट
राजनीति करनी है तो जनता की आंखों में आंखें डालकर करें- बोकारो में गरजे राजनाथ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने झामुमो और कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. रक्षा मंत्री ने कहा कि राजनीति करनी है तो जनता की आंखों में आंख डाल कर करें. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट
हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में कल फिर होगी सुनवाई
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई पूरी नहीं हो पायी. अब इस मामले में अगली सुनवाई कल होगी. जमीन घोटाला मामले में प्रर्वतन निदेशालय ने उन्हें 31 जनवरी की रात को गिरफ्तार कर लिया था. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट
जनता ही मेरी वारिस, मेरी विरासत- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
बिहार के महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरी अपनी कोई विरासत नहीं है, मेरी विरासत भी आप हैं और मेरे वारिस भी आप हैं. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट
जब गलती की ही नहीं तो मानूं क्यों, बोले बृज भूषण सिंह
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण सिंह ने महिला पहलवानों की ओर से लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों को कोर्ट में गलत बताया है. उन्होंने कोर्ट की ओर से तय किये गये आरोपों को यह कहकर मानने से इनकार कर दिया है कि जब गलती की ही नहीं है तो इसे स्वीकार कैसे करूं. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट
FIH Hockey Pro League के लिए तैयार टीम इंडिया
FIH प्रो लीग में टीम इंडिया की दोनों टीम महिला और पुरुष खेल रही हैं. दोनों ही टीम का लक्ष्य जीत हासिल करना है. 22 मई से मैच की शुरुआत होगी. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट
दीपिका की तरह क्या कैटरीना कैफ भी हैं प्रेग्नेंट!
कैटरीना कैफ ने जबसे विक्की कौशल संग शादी रचाई है, तबसे अभिनेत्री की प्रेग्नेंसी रूमर्स अक्सर सुर्खियां बटोरती है. इन-दिनों एक्ट्रेस लंदन में हैं और वहां से उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह ओवरकोट में नजर आ रही है. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट
संदेशखाली की महिलाओं की दुर्दशा पर ममता बनर्जी ने जताया दुख
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने संदेशखाली हिंसा को लेकर कहा कि संदेशखाली की महिलाओं के साथ जो कुछ भी हुआ और जिस तरह से उन्हें अपमानित किया गया, उसका मुझे खेद है. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट
छपरा में चुनावी रंजिश के बीच फायरिंग, दो की मौत
सारण लोकसभा सीट पर सोमवार को हुए मतदान के बाद मंगलवार को राजद और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच पथराव और फायरिंग भी हुई. इस फायरिंग में दो युवकों की गोली लगने से मौत हो गई. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट
पुणे हिट एंड रन केस में कार चला रहे नाबालिग आरोपी का पिता हिरासत में
महाराष्ट्र के पुणे शहर के कल्याणी नगर इलाके में हुई दुर्घटना के मामले में आरोपी के पिता को हिरासत में लिया गया है. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट
आरपीएफ जवान की किन्नरों ने कर दी पिटाई
आरपीएफ सूत्रों का कहना है की उक्त किन्नरों द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. शिकायत मिलने पर ही हमलोग कार्यवाही करते है. इस घटना को लेकर आज किन्नरों ने बर्दवान रेलवे स्टेशन परिसर में जमकर हंगामा खड़ा किया. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट
जीना है तो झारखंड आइए, 24 राज्यों के मुकाबले गुजारा ज्यादा आसान
CPI यानी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि झारखंड में 24 राज्यों के मुकाबले जिंदगी गुजारना आसान है. इस लिस्ट में कई चौंकाने वाले रिपोर्ट भी सामने आए है. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट
कमजोर ग्लोबल क्यूज से कन्फ्यूज हो गया स्टॉक मार्केट
एशिया के दूसरे बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुअती कारोबार में गिरावट का रुख रहा. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट