Train cancelled : टाटानगर से होकर गुजरने व खुलने वाली 16 ट्रेनें फिर से रद्द, कई ट्रेनें डाइवर्ट
जमशेदपुर : डेलपमेंट वर्क को लेकर ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी है. इस कड़ी में 24 जून से लेकर 29 जून तक टाटा बिलासपुर टाटा को रद्द किया गया है. इसी तरह टाटा इतवारी टाटा ट्रेन 25 से 30 जून तक रद्द रहेगी. इसी तरह सांतरागाछी से जबलपुर और जबलपुर से सांतरागाछी ट्रेन […]
जमशेदपुर : डेलपमेंट वर्क को लेकर ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी है. इस कड़ी में 24 जून से लेकर 29 जून तक टाटा बिलासपुर टाटा को रद्द किया गया है. इसी तरह टाटा इतवारी टाटा ट्रेन 25 से 30 जून तक रद्द रहेगी. इसी तरह सांतरागाछी से जबलपुर और जबलपुर से सांतरागाछी ट्रेन 26 और 27 जून को रद्द रहेगी. सिकंदराबाद से दरभंगा ट्रेन को 25 से 29 जून तक रद्द किया गया है. वहीं दरभंगा से सिकंदराबाद ट्रेन को 28 जून से दो जुलाई तक रद्द किया गया है. सांतरागाछी से पुणे ट्रेन को 29 जून, पुणे से सांतरागाछी ट्रेन को एक जुलाई, बिलासपुर-पटना ट्रेन को 28 जून और पटना-बिलासपुर ट्रेन को 30 जून को रद्द रखा गया है. हावड़ा पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस को 25 से 30 जून तक, पुणे से हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस ट्रेन को 27 जून से दो जुलाई तक रद्द रहेगी. लोकमान्य तिलक मुंबई से शालीमार तक की ट्रेन 24, 25, 28 और 29 जून को रद्द रहेगी. शलीमार से लोकमान्य तिलक ट्रेन को 26, 27, 30 जून के साथ एक जुलाई को रद्द रहेगी. झारसुगोड़ा से गोंदिया ट्रेन 25 जून को शॉर्ट टर्मिनेट रहेगी. वहीं गोंदिया झारसुगोड़ा ट्रेन भी शॉर्ट टर्मिनेट रहेगी. योगनगरी ऋषिकेश पुरी ट्रेन को 24 जून को री-शिड्यूल किया गया है. पुरी योगनगरी ट्रेन को 26 जून और दुर्ग आरा ट्रेन को 25 जून को री-शिड्यूल किया गया है. हावड़ा मुंबई ट्रेन को 24 से 29 जून तक, मुंबई से हावड़ा तक 26 जून से एक जुलाई, पोरबंदर शालीमार और शालीमार पोरबंदर, हटिया पुणे और पुणे हटिया ट्रेन को 26 जून से 30 जून तक डाइवर्ट किया गया है.