Loading election data...

ट्रांसजेंडर की शिकायत के लिए थानों में बनेगा स्पेशल डेस्क

अब ट्रांसजेंडर को भी थाना में अपनी बातों को रखने और शिकायत दर्ज कराने में सहूलियत होगी. क्यों कि जिले के थानों में ट्रांसजेंडर की शिकायत सुनने के लिए एक अलग से डेस्क की स्थापना की जायेगी

By Nikhil Sinha | June 5, 2024 6:30 PM

निखिल सिन्हा

Transgender Help desk Jamshedpur आम लोगों की तरह अब ट्रांसजेंडर (Transgender) को भी थाना में अपनी बातों को रखने और शिकायत दर्ज कराने में सहूलियत होगी. क्यों कि Jamshedpur police के थानों में ट्रांसजेंडर (Transgender) की शिकायत सुनने के लिए एक अलग से डेस्क(Helpdesk) की स्थापना की जायेगी. इसके लिए एसएसपी किशोर कौशल ने सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों को थाना में ट्रांसजेंडर स्पेशल डेस्क बनाने का आदेश जारी कर दिया गया है. कुछ थाना में इसे शुरू करने की तैयारी भी शुरू कर दी है. कुछ ही दिनों में व्यवस्थित ढ़ग से सभी थाना में ट्रांसजेंडर स्पेशल डेस्क का शुभारंभ कर दिया जायेगा. उसके बाद आने वाले दिनों में ट्रांसजेंडर मुखर होकर अपनी शिकायत लेकर थाने आ सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार ट्रांसजेंडर अब बिना किसी डर या झिझक के थाना में आकर अपनी शिकायत या परेशानी को ट्रांसजेंडर टेस्क पर कर सकती है. आम तौर पर देखा जाता है कि ट्रांसजेंडर को थाना आकर शिकायत करने या अपनी बातों को रखने में परेशानी होती थी. वह सभी लोगों के समक्ष अपनी बातों को या उनके साथ हुई वारदातों को नहीं कह पाती थी. लेकिन अब ट्रांसजेंडर डेस्ट के शुरू होने के बाद वह बिना झिझक के अपनी बातों को पुलिस पदाधिकारी के समक्ष रख सकती है. ट्रांसजेंडर के द्वारा किये जानी वाली शिकायतों की जांच वरीय पदाधिकारी या थाना प्रभारी के द्वारा की जायेगी.
पुलिस पदाधिकारी व पीएलबी(PLV) होंगे तैनात :
पूर्वी सिंहभूम जिले की बात करे तो ट्रांसजेंडर की संख्या दो हजार के करीब है. इसमें से कुछ ट्रांसजेंडर ने अपनी पहचान छुपा कर भी रखे है. ट्रांसजेंडर स्पेशल डेस्क में मुख्य रूप से पुलिस पदाधिकारी कही तैनाती की जायेगी. इसके लिए महिला या पुरुष पुलिस पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी जायेगी. इसके अलावे कई प्रकार के कानूनी उलझने या समझौता के आधार पर मामले को सुलझाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार से पारा लीगल वोलेंटियर ((PLV)) को भी बुलाया जायेगा. ताकि वह मामलों को झमझौता के आधार पर भी सुलझा सके. ट्रांसजेंडर के साथ कोई अपराधिक घटनाएं होने पर पुलिस उस मामले को सीधे तौर पर देखेंगे.
महिला हेल्प डेस्क(Helpdesk) और बाल मित्र थाना पहले से :
थाना में पूर्व से महिला हेल्प डेस्क और बाल मित्र थाना पूर्व से संचालित है. सभी थाना में महिला और बच्चों के मामले के निष्पादन के लिए डेस्क बनाया गया है. इनसे संबंधित मामले की जांच करने के लिए थाने में अलग से पुलिस पदाधिकारी को ड्यूटी पर लगाया गया है. महिला से संबंधित मामले होने पर महिला डेस्क जांच कर या तो उस केस का निष्पादन कर देती है या फिर उस केस को महिला थाना रेफर कर दिया जाता है.

सभी थाना में ट्रांसजेंडर के लिए स्पेशल डेस्क (Transgender Help desk) बनाना है. इसको लेकर सभी थाना प्रभारी को आदेश निर्गत कर दिया गया है. ट्रांसजेंडर डेस्क बनाने को लेकर काम भी शुरू कर दिया गया है. बहुत जल्द ही इसे शुरू कर दिया जायेगा. इस डेस्क के बनने से ट्रांसजेंडर अपनी शिकायत या परेशानी को बेझिझक पुलिस के समक्ष रख पायेंगे. डेस्क के माध्यम से मामलों का निष्पादन भी हो पायेगा. साथ ही ट्रांसजेंडर अपने मामलों के संबंध में जानकारी भी प्राप्त कर पायेंगे.
किशोर कौशल, SSP,East Singhbhum

Next Article

Exit mobile version